विज्ञापन

'यह मेरे लिए...', कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने इस खिलाड़ी से 'कप्तानी' सीखने की जताई इच्छा

कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार ने विराट कोहली की खूब सराहना की है. यही नहीं उनका कहना है कि आगामी सीजन में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी से उनके पास सीखने का शानदार मौका है.

'यह मेरे लिए...',  कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने इस खिलाड़ी से 'कप्तानी' सीखने की जताई इच्छा
Rajat Patidar and Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 से पहले अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है. आरसीबी की टीम का कमान इस साल युवा बल्लेबाज बैटर रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आएंगे. इंदौर के 27 वर्षीय रजत को सिर्फ 20 लाख रुपये में आरसीबी की टीम ने 2022 में अपने साथ शामिल किया था और फिर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रजत को आरसीबी की टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

घरेलू क्रिकेट के रन मशीन

इंदौर में जन्मे 27 साल के रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए मिडिल ऑडर में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाज़ी करते रहे हैं. वो 2022 में  बेंगलुरु में चोटिल खिलाड़ी लुवनिथ सिसोदिया की जगह 20 लाख रुपये में शामिल किए गए थे. अबतक 31 टी-20 मैचों में उन्होंने करीब 35 के औसत और 159 की स्ट्राइक रेट से करीब 850 (861) रन बनाए हैं. बैंगलोर ने उन्हें पिछले साल 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया. रजत ने  2022 के एलिमिनिटर मैच में 54 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी. उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच भी खेले हैं. 

रजत पाटीदार 2015-16 से मध्य प्रदेश के लिए रणजी में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था. फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 43 की औसत से 13 शतक और 24 अर्द्धशतकों के सहारे 4700 से ज्यादा रन बनाए हैं. वो मध्य प्रदेश के लिए रन मशीन साबित होते रहे हैं. 

विराट से सीखने को बेताब हैं रजत पाटीदार

बैंगलोर टीम का नया कप्तान चुनने के दौरान टीम के निदेशक मो. बोबाट ने कहा कि टीम के नेतृत्व के लिए विराट कोहली को किसी तमगे की जरूरत नहीं है. वहीं फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तान बने रजत पादीदार का कहना है कि वो करिश्माई विराट कोहली से कप्तानी के गुर सीखने के लिए बेताब हैं. कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने जोर दिया कि विराट हर परिस्थिति में टीम के साथ खड़े रहते हैं जिससे टीम को ताकत मिलती है. बोबाट ने कहा, 'पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि विराट हर मायने में एक लीडर हैं. चीफ कोच एंडी फ्लावर और मैं उन पर काफी निर्भर रहते हैं. फाफ ने भी उनकी सलाह ली थी और हमें पूरा यकीन है कि रजत भी उन पर भरोसा करेंगे.

किन दावेदारों को पीछे छोड़ा?

रजत पाटीदार के नाम पर कई लोगों की भौहें भी तन गई हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस भी छिड़ी है. दरअसल बैंगलोर के कप्तानी की दावेदारी विराट से इतर भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को लेकर भी थी. नए कप्तान रजत पाटीदार ने भी कहा कि उन्होंने कोहली के साथ कई अच्छी पार्टनरशिप की हैं और वो उनसे आगे भी सलाह और टिप्स लेते रहेंगे. 

पाटीदार ने कहा, 'यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक से सीखने का शानदार मौका है. मैंने उनके साथ कई पार्टनरशिप की है. इसलिए मैं उन्हें अच्छी तरह समझता हूं. उनके अनुभव और रणनीतियों से यकीनन मेरी कप्तानी में मदद मिलेगी.'

यह भी पढ़ें- 'ये किंग-शिंग...', अपने ही निकनेम से चिढ़े बाबर आजम, रिटायरमेंट के बाद की बताई इच्छा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: