राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| 9.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन हो गया| 9.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया| 9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! विजत शंकर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर पीछे मौजूद नही गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 9.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| 9.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| 8.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलते हुए एक रन हासिल किया| 74/2 हैदराबाद| 66 गेंद 147 रनों की दरकार| 8.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसपर बल्ला तो चलाया लेकिन गति से चकमा खा गए| 8.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद| सिंगल के लिए भागे और उसे पूरा कर लिया| 8.3 ओवर (1 रन) गाइड किया थर्ड मैन की तरफ इस गेंद को और गैप से सिंगल हासिल कर लिया| 8.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन हासिल किया| 8.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया| विजय शंकर बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं... 7.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद को लगता हुआ सबसे बड़ा झटका| जॉनी बेयरस्टो 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राहुल तेवतिया को मिली पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद अनुज रावत जिन्होंने पकड़ा कैच| राजस्थान की टीम मुकाबले में ऊपर की ओर आती हुई| 70/2 हैदराबाद| 7.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| 7.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| 7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के बाँए ओर से गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| 7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया| 7.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर खेला| फील्डर वहां भागकर गए लेकिन बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया| 6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दिया और रन हासिल किया| 6.5 ओवर (0 रन) बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 6.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| 6.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का सोचा लेकिन नहीं लिया| सही फैसला| बल्ले का एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई थी ये गेंद| एक रन मिल गया| 6.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 6.2 ओवर (1 रन) वाइड गेंद!! फ़िज़ ने ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल दी| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया| कप्तान केन विलियमसन अब अगले बल्लेबाज़... 6.1 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद को लगता हुआ| मनीष पांडे 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुस्तफ़िज़ुर रहमान को मिली पहली सफ़लता| टाइम आउट के बाद पहली ही गेंद पर राजस्थान को मिलता हुआ विकेट| फुल लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को लगाकर मिडिल स्टंप्स पर जा लगी| 57/1 हैदराबाद, जीत के लिए 84 गेंदों पर 164 रनों की दरकार| टाइम आउट का हुआ समय!!! 6 ओवर की समाप्ति के बाद 57/0 हैदराबाद, 84 गेंदों पर 164 रनों की दरकार| एक शानदार शुरुआत हुई है इस रन चेज़ में जहाँ दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ पूरी तरह से गेंदबाज़ों पर प्रहार करते हुए| क्या आज फिर हमें एक और बड़ी रन चेज़ देखने को मिलेगी? 5.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से सिंगल लिया| 6 ओवर के बाद 57/0 हैदराबाद| 5.5 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक फोर!! हटकर मारने गए थे लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| गैप में गई और जाते जाते ये भी गेंद ने कहा कि हम चले बाउंड्री लाइन के पार| 5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हैदराबाद का 50 रन पूरा होता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला मिड ऑन फील्डर के ऊपर से गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| 5.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया| 5.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद इसी बीच एक रन हो गया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| मैच रिपोर्टराजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटRajasthan RoyalsSunrisers HyderabadFeroz Shah Kotla DelhiIndian Premier League 2021Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad 05/02/2021 rrsh05022021201032Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंचंद मिनटों में मोतियों से चमकने लगेंगे दांत, बस नमक में इस चीज को मिलाकर दांतों पर लगा लीजिए, पीले दांत होंगे गायबनारियल तेल में मिलाकर लगाएंगे ये चीजें तो झुर्रियां होने लगेंगी कम, चेहरा बेदाग भी दिखने लगेगा सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने का हुआ मेकओवर, स्टाइल और लुक्स में कर दिया मिस यूनिवर्स को फेल, लोग बोले- पहचानना मुश्किलशूटिंग के लिए समय पर नहीं पहुंचे सनी देओल, गुस्से में पास के शूट से इस एक्टर को खींच लाए डायरेक्टर, चुटकी में हिट हो गया कॉमेडी सीनक्या आपके नाखून बहुत जल्दी जाते हैं टूट तो शरीर में हो गई इस विटामिन की कमी