राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ पंजाब ने राजस्थान को 4 रनों से शिकस्त देते हुए इस लीग में जीत के साथ अपना क़दम रखा| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी कल मुलाकात लीग के 5वें मैच के साथ जहाँ कोलकाता के सामने होगी मुंबई की टीम| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजू सैमसन को दिया गया जिसको हासिल करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी तो है कि मैंने आज शतक लगाया| पहले तो कुछ शॉट लगाने में मुझे परेशानी हो रही थी लेकिन जैसे ही मेरा कैच ड्रॉप हुआ उसके बाद मैंने सोच लिया कि अब बड़े शॉट लगाना है| जाते जाते ये भी कहा कि मैं अपना नेचुरल गेम खेलने वाला हूँ और टीम को एक जुट करते हुए चलूँगा| अंत में ये भी कहा कि टॉस जीतने के बाद उस सिक्के को मैं अपने पास रखना चाहा था लेकिन मैच रेफ्री ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया|


जीत के बाद बात करने आये पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि हाँ ये एक नेल बाईटर मुकाबला था| अंतिम समय तक मेरी धड़कन ऊपर नीचे कर रही थी| आगे कहा कि हमने शुरुआत के पहले हाफ में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बाद में हमने कुछ कैच टपकाए जिसमें मेरा छोड़ा हुआ कैच भी शामिल था, जिसकी वजह से उन्हें मुकाबले में ऊपर आने का मौका मिला| आगे कहा कि कुछ ऐसे एरिया हैं जहाँ गेंदबाजों को सीखने को मिलेगा| दीपक हूडा को ऊपर भेजने पर कहा कि वो हमारी सोच थी कि फियरलेस क्रिकेट खेलनी है इसलिए हम अपने फैसले को बैक कर रहे हैं| ये भी बताया कि सबको पता है कि उन्हें किस तरह का प्रदर्शन करना है| अर्शदीप को आखिरी ओवर देने पर कहा कि मैंने पिछले साल भी उन्हें इस तरह का ओवर दिया था जहाँ उन्होंने हमारे लिए काम किया था|

मैच हारकर बात करने आये राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि मुझे काफ़ी निराशा हो रही है कि अंतिम तक खेलकर भी मैच को जिता नही सका| हमारी टीम ने काफी मेहनत किया इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है कि कही ना कही पर हम चूक जाते हैं| जाते-जाते संजू ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मेरी टीम ने एक होकर खेला और जीतने की पूरी कोशिश किया|

लेकिन अंतिम गेंद पर जब 5 रन चाहिए थे तब कवर्स बाउंड्री पर फील्डर हूडा ने एक हाई प्रेशर कैच को लपकते हुए मुकाबले को अपने नाम कर दिया| आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन ने सिंगल नहीं लिया था जो शायद डिबेटेबल फैसला था लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी पर भरोसा था कि आखिरी गेंद पर बड़ा हिट लगा देंगे| दाद देनी होगी अर्शदीप की जिन्होंने एक ऐसी परिस्थिति में अपनी टीम को मैच बनाकर दिया जहाँ से सबने उम्मीद छोड़ दी थी| आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे जहाँ पंजाब ने 4 रनों से जीत लिया|

वाह जी वाह!! क्या कमाल का बैटिंग पॉवर देखने को मिला है आज| अंतिम ओवर तक गया ये मैच जहाँ हर एक गेंद पर मुकाबला कभी इस ओर तो कभी उस ओर जाता हुआ दिखा| अंतिम ओवर युवा अर्शदीप के हाथों में था जो काफी टफ था| हर एक गेंद पर लग रहा था कि अब बड़ा शॉट आये तब बड़ा शॉट आये| कई बार तो ऐसा लगा कि कहीं मुकाबला सुपर ओवर तक जाएगा| वैसे तो कई मौके दोनों ही टीमों के पास इस मैच को अपनी ओर करने को मिले और काफी हद तक दोनों टीमों ने उन मौकों को गंवाया|

ओहोहो!!! क्या शानदार रन चेज़ था ये| भले ही चेजिंग टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए लेकिन कहीं पर से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि मैच उनके पाले से निकल गया था| मुकाबला कभी इस ओर, तो कभी उस ओर!!! लेकिन अंत में पंजाब टीम ने अपने नफ्स पर कंट्रोल रखा और मुकाबले को अपने पक्ष में किया| इन सबके बीच हमें देखने मिला इस सीज़न का पहला शतक| वैसे तो दो-दो हो जाते अगर पहली पारी में राहुल शतक से ना चूकते तो| लेकिन यही तो टी 20 क्रिकेट का जलवा है मेरे दोस्तों| क्या क्लास दिखा है यहाँ संजू सैमसन द्वारा| जिस अंदाज़ में इस पारी को अंजाम दिया है वो लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| ऐसा दूसरी बार था जब पंजाब के 200 के पार के विशाल स्कोर को राजस्थान की टीम चेज़ कर रही थी| पिछले साल उन्होंने कर लिया था, इस साल करीब आकर 4 रनों से चूक गए|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ पंजाब ने मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया| ओहो!!! क्या कमाल का ये मुकाबला देखने को मिला| कमज़ोर दिल वालो के लिए नही था आज का ये मैच| कभी पंजाब तो कभी राजस्थान की ओर होता हुआ दिखाई दिया| लेकिन अंतिम गेंद पर विकेट हासिल करते हुए अर्शदीप सिंह ने टीम को जीत के पार पहुँचाया| संजू सैमसन की 119 रनों की पारी का हुआ अंत जिसके साथ राजस्थान की जीत की उम्मीद ने तोड़ा दम| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में ऊँची गई बॉल, फील्डर उसके नीचे पहुँचे और गेंद को अपने पंजो में दबोचते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की||

19.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन रन के लिए भागे ही नहीं| 1 गेंद 5 रन की दरकार| सुपर ओवर इज़ ऑन!!!

19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| राजस्थान को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 5 रन चाहिए| RR vs PBKS: Match 4: It's a SIX! Sanju Samson hits Arshdeep Singh. RR 217/6 (19.4 Ov). Target: 222; RRR: 15.0

19.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| राजस्थान को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 11 रन चाहिए|

19.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| राजस्थान को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 12 रन चाहिए|

19.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| राजस्थान को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

18.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| राजस्थान को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

18.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

18.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड की तरफ| हवा में गई गेंद सीफ्हे स्टैंड में और मिला सिक्स| 8 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार| RR vs PBKS: Match 4: It's a SIX! Sanju Samson hits Riley Meredith. RR 208/6 (18.4 Ov). Target: 222; RRR: 10.50

18.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया और गैप से सिंगल हासिल किया| अब 9 गेंदों में 20 रनों की दरकार|

18.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|

क्रिस मॉरिस होंगे अगले बल्लेबाज़...

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका लगता हुआ राजस्थान की टीम को यहाँ पर| राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राइली मेरेडिथ को मिली पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| जहाँ पर राहुल ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 201/6 राजस्थान| RR vs PBKS: Match 4: WICKET! Rahul Tewatia c KL Rahul b Riley Meredith 2 (4b, 0x4, 0x6). RR 201/6 (18.1 Ov). Target: 222; RRR: 11.45

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अब मुकाबला पूरी तरह से बराबरी पर आता हुआ| 12 गेंद 21 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को ढकेला और एक रन हासिल किया|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.4 ओवर (2 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से दो रन हासिल हुए|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ संजू सैमसन का शतक!! इस सीज़न का पहला| बतौर कप्तान अपने पहले मैच में शतक जड़ते हुए आगे लाया है| RR vs PBKS: Match 4: It's a 100! Sanju Samson hits a ton 102 (54b, 12x4, 5x6). RR 196/5 (17.3 Ovs). Target: 222; RRR: 10.40

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री संजू के बल्ले से आता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs PBKS: Match 4: It's a SIX! Sanju Samson hits Jhye Richardson. RR 192/5 (17.2 Ov). Target: 222; RRR: 11.25

17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेला| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बहार, मिला चार रन| RR vs PBKS: Match 4: Sanju Samson hits Jhye Richardson for a 4! RR 186/5 (17.1 Ov). Target: 222; RRR: 12.71

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑन की दिशा में फल टॉस गेंद को खेला| डीप फील्डर द्वारा गेंद को फील्ड किया गया जहाँ से सिंगल का मौका बना| 18 गेंद 40 रनों की दरकार| मुकाबला बेहद रोमांचक होता हुआ|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लॉन्ग ऑन फील्डर से काफी दूर मार दिया| इस जगह पर फील्डर रहता है लेकिन इसे वाइड रखा था जिसकी वजह से गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे काफी जोर से हीव करते हुए बाउंड्री हासिल की| RR vs PBKS: Match 4: Sanju Samson hits Mohammed Shami for a 4! RR 181/5 (16.5 Ov). Target: 222; RRR: 12.95

16.4 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!!! सामने की तरफ पंच किया| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने भागते हुए उसे फील्ड कर लिया| अबतक कसा हुआ ओवर शमी द्वारा|

16.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसपर बल्ला तो घुमाया लेकिन चूके| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

16.3 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ सही समय पर ब्लॉक करने में कामयाब हुए|

अगले बल्लेबाज़ कौन? उम्मीद है राहुल तेवतिया ही होंगे...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मोमेंट पर राजस्थान की टीम का बड़ा विकेट गिरता हुआ| मोहम्मद शमी ने किया अपना दूसरा शिकार| रियान पराग 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर सही से आई नही और बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| राहुल ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 175/5 राजस्थान| RR vs PBKS: Match 4: WICKET! Riyan Parag c KL Rahul b Mohammed Shami 25 (11b, 1x4, 3x6). RR 175/5 (16.2 Ov). Target: 222; RRR: 12.82

16.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कीपर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.6 ओवर (1 रन) ऑन साइड पर गेंद को सीधे बल्ले से खेला और ओवर से 20 रन बटोर लिए| अब 24 गेंद पर 48 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (6 रन) एक और मैक्सिमम!!! इस बार ठीक तरह से बल्ले पर आई गेंद जो कवर्स बाउंड्री के पार जाने के लिए काफी थी| धीरे धीरे मुकाबला अब पंजाब के हाथों से फिसलता हुआ| RR vs PBKS: Match 4: It's a SIX! Riyan Parag hits Murugan Ashwin. RR 173/4 (15.5 Ov). Target: 222; RRR: 11.76

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! मिस टाइम शॉट था लेकिन सीधा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के बाहर जाकर गिरा| काफी बड़ा ओवर आता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को स्लॉग करने गए थे लेकिन बल्ले का मुंह खुला और उस दौरान गेंद लॉन्ग ऑफ़ की तरफ निकल गई छह रनों के लिए| RR vs PBKS: Match 4: It's a SIX! Riyan Parag hits Murugan Ashwin. RR 167/4 (15.4 Ov). Target: 222; RRR: 12.69

15.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए पराग| गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई बल्लेबाज़ को बिट करती हुई कीपर के हाथ में गई| जहाँ से राहुल ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| स्टंपिंग की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगाया गया तो बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ के अंदर था| नोट आउट आया थर्ड अम्पायर का इशारा|

15.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! संजू को रोकना यहाँ पर पंजाब के लिए काफी मुश्किल लगता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs PBKS: Match 4: It's a SIX! Sanju Samson hits Murugan Ashwin. RR 160/4 (15.1 Ov). Target: 222; RRR: 12.83

मैच रिपोर्ट