4.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर के पास गई गेंद रन नही आया|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! गेल के बल्ले से निकलती हुई पहले बाउंड्री| अब हो गया है गेल शुरू| तो गेंदबाजों को रहना होगा बचकर गुरु| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पंच किया| गैप में गई गेंद मिला चार रन|
4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
4.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल हासिल किया|
4.2 ओवर (1 रन) शॉटपिच डाली गई गेंद को गेल पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगती हुई गेंद शॉर्ट लेग की ओर गई| जहाँ से गेल ने भागकर सिंगल लिया|
4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए गेल| लेकिन बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद ऑफ साइड की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद नही एक रन गेल के खाते में जाता हुआ|
3.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेलकर सिंगल लिया|
3.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
3.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग डीप पॉइंट फील्डर मनन द्वारा| अपने बाएँ ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और निश्चित ही एक चौका बचाया| हालांकि अम्पायर ने काफी देर इसे रिप्ले में देखा और अंत में उसे दो ही रन दिया| राहुल ने इस गेंद को कट करते हुए बाउंड्री लगाने का प्रयास किया था जिसे मनन ने असफल कर दिया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हलके हाथों से स्लिप और गली के बीच से खेला गया शॉट!! भाग्यशाली रहे कि गेंद फील्डर स्टोक्स से काफी दूर रही जिसकी वजह से गैप मिला और साथ एक नजाकत भरा चौका| आउटस्विंगर थी गेंद जिसे शरीर के दूर से ही खेल गए थे राहुल|
क्रिस मॉरिस अब गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आए मात्र 1 रन और मयंक जैसे बल्लेबाज़ का विकेट भी सकरिया को प्राप्त हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को गेल ने एक बार फिर से कीपर की ओर जाने दिया|
2.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को गेल ने देखा और लीव करना सही समझा|
क्रिस गेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 22 रन के स्कोर पर पंजाब को लगा बड़ा झटका| डेब्यू विकेट चेतन का मयंक के रूप में आया| बहुत बड़ा मोमेंट इस युवा खिलाड़ी के लिए| बल्लेबाज़ खुद से काफी निराश होकर पवेलियन की राह चलते बने| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को रूम बनाकर मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने गए थे बल्लेबाज़| गेंद स्विंग होकर बाहर निकली जिसकी वजह से बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दस्तानों की ओर गई जहाँ से सैमसन ने एक आसान सा कैच लपका| 22/1 पंजाब|
2.3 ओवर (1 रन) इस बार आउटस्विंग हुई गेंद जिसे कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
2.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर निकल रही थी| फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| पहले ओवर की अंतिम गेंद पर लगा था बाउंड्री और दूसरे ओवर की भी आख़िरी गेंद पर लगा चौका|
1.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से बल्लेबाजों ने 2 रन हासिल किया|
1.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलने गए राहुल| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद मिड विकेट की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने सिंगल लिया|
1.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
1.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नाकारा|
1.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन गेंद को फील्ड करने में रहे नाकाम| बॉल हाथ को लगती हुई डीप पॉइंट की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन बटोरा|
मुस्तफ़िज़ुर रहमान दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| राहुल के खाते में गई पहली बाउंड्री| लेग स्टम्प की लाइन के बाहर थी गेंद जिसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया| कीपर को बीट करते हुए तेज़ी के साथ सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| पहले ओवर से आये 10 रन|
0.5 ओवर (1 रन) एक और क्विक सिंगल इस ओवर से आता हुआ| फ्रेश लेग्स है जिसका पूरा फायदा उठा रहे हैं दोनों बल्लेबाज़| हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को पुश करते हुए रन के लिए भाग खड़े हुए| फील्डर का थ्रो तो आया था लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ़|
0.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! लेट कट करते हुए शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
0.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! बाउंड्री के साथ मयंक ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
0.2 ओवर (1 रन) दूसरी गेंद पर आया क्विक सिंगल!!! ऑफ़ साइड पर गेंद को हलके हाथों से खेला था, फील्डर वहां पर तैनात थे लेकिन आँखों ही आँखों में इशारा करते हुए रन चुरा लिया| बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच|
0.1 ओवर (0 रन) स्विंग देखने को मिली पहली ही गेंद जिसे राहुल ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार राहुल और मयंक के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर चेतन सकरिया तैयार...
राजस्थान प्लेइंग-XI- जोस बटलर, मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकरिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
पंजाब प्लेइंग-XI- लोकेश राहुल, मयंक अगरवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
के एल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| ये विकेट हार्ड है इसलिए अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उसे डिफेंड कर सके| आगे कहा कि चार विदेशी खिलाड़ियों में हमारे पास मेरेडिथ, रिचर्डसन, गेल और पूरण मौजूद हैं|
टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते हैं| देखने में ये एक बेहतरीन और ड्राई विकेट लग रही है इसलिए हमने पहले गेंदबाजी ही करने का फैसला किया है| आगे कहा कि ड्यू फैक्टर काम में आने वाला है इसलिए हमे उससे बाद में फायदा मिल सकता है| सैमसन ने चार विदेशी खिलाड़ियों के बारे में खेलने पर बताया कि मॉरिस, स्टोक्स, बटलर और मुस्तफ़िज़ुर आज का मुकाबला खेल रहे हैं|
टॉस – के एल राहुल ने कहा टेल्स लेकिन हेड्स आया, राजस्थान ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के चौथे मुकाबले में हमारे साथ| जहाँ राजस्थान के सामने होगी पंजाब की टीम| एक तरफ जहाँ मैदान पर आ सकता है गेल नामक तूफ़ान तो दूसरी ओर नज़र आएगा स्टोक्स भाई साहब| दोनों ही टीमों के लिए ये लीग का पहला मैच है तो ऐसे में जीत के साथ दोनों ही टीमों के कप्तान इस लीग में आगाज़ करना चाहेगें| मुकाबला चाहें कोई जीते लेकिन छक्के और चौके की बरसात देखने को मिलेगा ये पक्का हैं| तो चलिए तैयार हो जाइये एक और दिलचस्प मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए|
इंडियन टी20 लीग का चौथा मुकाबला राजस्थान और पंजाब के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है| अब तक हुए तीन मुकाबलों में से सभी मुकाबले रोमांचक हुए हैं और इस मुकाबले का भी सबको बेसब्री से इंतज़ार होगा| एक तरफ होंगे संजू सैमसन तो दूसरी तरफ क्रिस गेल और के एल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ जो चौकों और छक्कों से मैदान में अपना डंका बजवाते नज़र आयेंगे| अब देखना ये है कि कौन इस लीग में अपनी टीम को आगे की ओर ले जाता है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|