विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2021

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड ऑन की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुंची|

9.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर संजू ने पंच किया और तेज़ी से एक रन निकाला|

9.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल किया लेग साइड की ओर जहाँ से एक रन मिला|

9.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|

9.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ खेलते हुए सिंगल लिया|

9.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश किया| इसी बीच शिवम सिंगल लेने को भागे लेकिन सही समय पर संजू ने उन्हें माना किया|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 13 रन इस ओवर से आये| हलके हाथों से गेंद को पॉइंट की तरफ खेला और चुपके से सिंगल चुरा लिया| 9 के बाद 77/2 राजस्थान, 66 गेंदों पर 57 रनों की दरकार|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 9 ओवर के बाद 77/2 राजस्थान| फ़िलहाल अपने लक्ष्य की ओर धीरे-धीरे संजू की सेना बढ़ाती हुई| क्रीज़ पर अभी भी संजू सैमसन के साथ शिवम दुबे बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| राजस्थान को यहाँ से जीत के लिए 66 गेंदों पर 57 रन चाहिए| कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन को एक और विकेट की होगी तलाश...

8.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.5 ओवर (2 रन) पैड्स पर संजू के लिए रखी गई गेंद| फ्लिक किया उसे स्क्वायर लेग की ओर, फील्डर जबतक उसे फील्ड करते बल्लेबाजों ने चतुराई के साथ दो रन हासिल किया|

8.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट बाउंड्री की ओर खेला| फील्डर मौजूद, एक ही रन मिले|

8.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

8.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट सैमसन द्वारा!! गेंद की लेंथ को काफी जल्दी पढ़ लिया, अपने शॉट को बैक किया| मैदान छोटा था जिसकी वजह से गेंद बड़े आराम से मिड विकेट बाउंड्री पार कर गई| फील्डर थे सीमा रेखा पर लेकिन गेंद उनके पार जाकर गिरी| RR vs KKR: Match 18: It's a SIX! Sanju Samson hits Pat Cummins. RR 71/2 (8.2 Ov). Target: 134; RRR: 5.4

8.1 ओवर (1 रन) ड्राइव किया कवर्स की तरफ हवा में गेंद को लेकिन फील्डर से आगे गिर गई| सिंगल का मौका बन गया|

7.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नही मिल सका|

7.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

7.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल अपने नाम किया|

7.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|

7.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया, रन नही हो सका|

7.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद जिसका फ़ायदा नही उठा सके दुबे| जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, एक रन ही मिला|

7.1 ओवर (2 रन) नो बॉल!!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नो बॉल करार दिय| अगली गेंद फ्री हिट होगी| ऑफ स्टम्प पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

6.6 ओवर (4 रन) मिस्फील्ड और चौका!! मावी से हुई एक बड़ी चूक जहाँ दो के बजाये चार रन दे बैठे| अच्छी रनिंग विकटों के बीच कही जाएगी इसे, फील्डर पर दूसरे रन रोकने के लिए दबाव डाला जिसकी वजह से वो जल्दबाज़ी करने आये और चौका दे बैठा|  59/2 राजस्थान| RR vs KKR: Match 18: Shivam Dube hits Varun Chakaravarthy for a 4! RR 59/2 (7.0 Ov). Target: 134; RRR: 5.77

6.5 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से गेंद को पंच कर दिया लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से रन हासिल हुआ|

6.4 ओवर (1 रन) कवर ड्राइव!! डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल गया|

6.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! सैमसन ने इसे फ्लिक किया स्क्वायर लेग की ओर जहाँ से एक रन मिल गए|

6.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई थी ये गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|

6.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 50/2 राजस्थान, लक्ष्य से अभी भी 84 रन पीछे| एक सधी शुरुआत इस रन चेज़ में देखने को मिली जहाँ दो बड़े विकेट राजस्थान ने गंवाए| अच्छी बात ये है कि कप्तान और इन फॉर्म बल्लेबाज़ संजू सैमसन क्रीज़ पर टिके हुए हैं| कोलकाता को उनकी विकेट की सख्त दरकार!!!!

5.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को पॉइंट की ओर खेलना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बाहर की ओर निकली| जिसको दुबे ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर|

5.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

5.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शिवम दुबे के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले पर गेंद लगती हुई एक माधोर आवाज़ के साथ गई सीधे की ओर स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs KKR: Match 18: It's a SIX! Shivam Dube hits Sunil Narine. RR 50/2 (5.4 Ov). Target: 134; RRR: 5.86

5.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को संजू ने मिड विकेट की ओर खेला जहाँ से एक रन आया|

5.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में संजू ने इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com