विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

रायुडु और उन्मुक्त को देवधर ट्रॉफी में भारत ‘ए’ और ‘बी’ की कप्तानी

रायुडु और उन्मुक्त को देवधर ट्रॉफी में भारत ‘ए’ और ‘बी’ की कप्तानी
अंबाती रायुडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बड़ौदा के बल्लेबाज अंबाती रायुडु को आगामी देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ‘ए’ जबकि दिल्ली के उन्मुक्त चंद को भारत ‘बी’ का कप्तान नियुक्त किया गया है।

इन दोनों टीमों में इस साल रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें सर्वाधिक रन बनाने वाले मुंबई के श्रेयस अय्यर, बंगाल के सुदीप चटर्जी और सर्वाधिक विकेट लेने वाले असम के कृष्णा दास भी शामिल हैं।

यह टूर्नामेंट 24 से 28 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इसमें पांच दिनों में 50 ओवरों के चार मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत ‘ए’ और भारत ‘बी’ के अलावा विजय हजारे ट्राफी चैंपियन गुजरात की टीम भी हिस्सा लेगी।

टीम इस प्रकार हैं ..
भारत ‘ए’- मुरली विजय, जलज सक्सेना, मनदीप सिंह, अंबाती रायुडु (कप्तान), केदार जाधव, नमन ओझा, परवेज रसूल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, श्रीनाथ अरविंद, वरुण आरोन, कृष्णा दास, सुदीप चटर्जी और फैज फजल।

भारत ‘बी’ - उन्मुक्त चंद (कप्तान), मयंक अग्रवाल, बाबा अपराजित, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैकसन, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, कर्ण शर्मा, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, नाथू सिंह, शार्दुल ठाकुर, पवन नेगी, सचिन बेबी और सूर्यकुमार यादव।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत ए टीम, भारत बी टीम, क्रिकेट, उन्मुक्त चंद, अंबाती रायुडु, देवधर ट्रॉफी, India A Team, India B Team, Cricket, Unmukt Chand, Ambati Raidu, Devdhar Trophy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com