विज्ञापन

KKR vs RR: 'ये दुख काहे खत्म नहीं होता' जीता हुआ मैच एक रन से हारता हुआ देख खुद पर यकीन नहीं कर पा रहे राहुल द्रविड़, रिएक्शन वायरल, Video

Rahul Dravid reaction viral: केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में एक रन से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. लेकिन इस समय अभी तक केकेआर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

KKR vs RR: 'ये दुख काहे खत्म नहीं होता' जीता हुआ मैच एक रन से हारता हुआ देख खुद पर यकीन नहीं कर पा रहे राहुल द्रविड़, रिएक्शन वायरल, Video
Rahul Dravid reaction viral after RR Suffer 1 Run Loss vs KKR

Rahul Dravid Speechless reaction viral: आईपीएल 2025 के 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से केकेआर (KKR vs RR, IPL 2025) से हरा दिया. एक ओर राजस्थान इस मैच को जीत रही थी लेकिन आखिर में केकेआर ने बाजी पलटी और एक रन से मैच जीतने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि राजस्थान को आखिरी गेंद पर 3 रन की दरकार थी लेकिन वैभव अरोड़ा ने कमाल करते हुए राजस्थान को तीन रन बनाने से रोक दिया. राजस्थान के जोफ्रा ऑर्चर आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए और. इस तरह से राजस्थान यह मैच एक रन से हार गई. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान को इस तरह से हारता हुए देख टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid reaction viral) खुद पर यकीन नहीं कर पाए और एक टक अपनी टीम की हार को निहारते नजर आए. द्रविड़ के चेहरे पर जो इमोशनल नजर आए उसे देखकर समझा जा सकता था कि वो कितने शॉक्ड में हैं. 

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान रियान पराग ने कमाल की बल्लेबाजी की और 95 रन बनाए लेकिन टीम को जीत के दरवाजे पर पहुंचाने में नाकाम रहे. रियान को हर्षित राणा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई रियान 18वें ओवर में आउट हुए थे. 

केकेआर की तरफ से मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं और वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली. इससे पहले केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, रसेल ने 4 चौके और 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. वहीं, रिंकू सिंह ने 19 रन तो वहीं, गुरबाज ने 35 रन की पारी खेली. आंद्रे रसेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: