
Rahul Dravid Press Conference: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर विश्व कप से पहले थोड़ी चिंता बनी हुई थी लेकिन उन्होंने अब तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है उस पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को प्रसन्नता व्यक्त की. राहुल और अय्यर दोनों ने चोट से उबरने के बाद वापसी की थी. उन्होंने हालांकि अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की. राहुल ने अब तक 245 और अय्यर ने 293 रन बनाए हैं.
द्रविड़ (Rahul Dravid Press Conference IND vs NED) ने नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘ आपका मध्यक्रम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किस तरह का प्रदर्शन करता है, इससे संभवत: यह तय होता है कि आप कैसा प्रदर्शन करते हैं. हमारे शीर्ष क्रम ने असाधारण प्रदर्शन किया, लेकिन मेरा मानना है कि हमारे मध्यक्रम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'' द्रविड़ इस बात को लेकर चिंतित नहीं थे कि राहुल और अय्यर के आंकड़े टीम के अन्य बल्लेबाजों की तरह आकर्षक नहीं थे.
उन्होंने कहा,‘‘आप आंकड़ों के आधार पर उनका आकलन नहीं कर सकते हैं. इससे आपको तस्वीर का एक पहलू ही नजर आएगा जबकि 30 और 40 रन की उनकी पारियां बेहद महत्वपूर्ण होती हैं. हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है फिर चाहे वहां (Rahul Dravid on Shreyas Iyer, KL Rahul and Suryakumar Yadav) श्रेयस हो या राहुल या सूर्यकुमार यादव. जड्डू (रविंद्र जडेजा) ने धर्मशाला में महत्वपूर्ण पारी खेली थी.''
राहुल और अय्यर के अलावा भारत विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा की फिटनेस को लेकर भी चिंतित था लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपना प्रभाव छोड़ा. बुमराह ने अभी तक आठ मैच में 15 विकेट लिए हैं, द्रविड़ ने कहा ,‘‘इन खिलाड़ियों की वापसी के लिए सोच विचार करके योजना बनाई गई थी. इसके लिए आपको थोड़ा किस्मत का भी साथ चाहिए होता है. हमारे लिए यह बहुत अच्छा रहा कि इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से ठीक पहले फिट होकर वापसी की.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं