
Quinton de Kock record in T20I: क्विंटन डी कॉक ने टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए इतिहास रच दिया है. क्विंटन डी कॉक टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे पहले 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब डीकॉक T20I में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड के अलावा क्विंटन डी कॉक टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्का लगाने का कारनामा भी कर दिखाया है. दरअसल, सुपर 8 (T20 World Cup SA vs ENG) में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में क्विंटन डी कॉक ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की. डी कॉक ने 38 गेंद पर 65 रन की पारी खेली, अपनी पारी में क्विंटन डी कॉक ने 4 चौके और चार छक्के लगाने में कामयाबी पाई. क्विंटन डी कॉक ने मैच में 22 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. डीकॉक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज आरोन जोन्स की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. यूएसए के आरोन जोन्स ने भी 22 गेंद पर पचासा लगाने में कामयाबी पाई है.
Leading by example with the willow 🏏
— ICC (@ICC) June 21, 2024
Quinton de Kock receives the @Aramco POTM after his 65 off 38 balls laid the foundation for a Proteas victory 🏅#ENGvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/nCKi1ZhnSP
यही नहीं क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टी-20 वर्ल्ड कप में दो सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है. 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक ने 21 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. वहीं, अब 2024 T20 वर्ल्ड कप में डीकॉक ने 22 गेंद पर पचासा जमाया है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि दोनों दफा विरोधी टीम इंग्लैंड की टीम थी.
ऐसा करने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज
डीकॉक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के भी पूरे किए. T20I में डीकॉक ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऐसा कमाल डेविड मिलर ने किया है. मिलर के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 116 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, डीकॉक के नाम अब 102 छक्के हो गए हैं.

रोहित शर्मा टॉप पर
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने अबतक 194 छक्के लगाए हैं. 6 छक्का और लगाते ही रोहित T20I में 200 छक्का लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लबाज बन जाएंगे.
आखिरी ओवर के रोमांच के बाद जीता साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से जीत मिली. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे. लेकिन : एनरिक नॉर्किया ने कसी हुई गेंदबाजी कर इंग्लैंड से मैच को छीन लिया. इंग्लैंड की टीम आखिरी ओवर में केवल 6 रन ही बना सकी. : एनरिक नॉर्किया को भले ही एक विकेट मिला लेकिन आखिरी ओवर में करिश्माई गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं