विज्ञापन
This Article is From May 07, 2022

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं दिन दूसरे मैच की तरफ जहाँ कोलकाता के खिलाफ लखनऊ पहले बल्लेबाज़ी कर रही है| आइये वहां होगी मुलाकात| नमस्कार...

189 रनों के बड़े टार्गेट को जितनी आसानी से सैमसन एंड कम्पनी ने हासिल किया है वो इस टीम की ताक़त को दर्शाता है| 46 रनों की शुरुआत देकर बटलर तो 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे लेकिन जायसवाल ने एक छोर पकड़े रखा| मध्यक्रम में संजू, देवदत और हेटमायर सभी ने अपने रंग और जौहर दिखाए और एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाकर टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया| पंजाब के कप्तान मयंक के लिए आज कोई भी गेंदबाज़ हीरो बनकर नहीं उभरा| हाँ अर्शदीप द्वारा कसी हुई गेंदबाजी की गई लेकिन उनका साथ किसी और गेंदबाज़ ने नहीं दिया| पंजाब के तुरुप के इक्का रबाडा आज काफी महंगे साबित हुए जो पंजाब के लिए हार का एक बड़ा कारण बना| हालांकि अर्शदीप ने अपने आखिरी ओवर में देवदत का विकेट लेकर समीकरण को थोड़ा रोमांचक बनाया और आखिरी ओवर के लिए 8 रन छोड़ा लेकिन उसके बाद जो हुआ वो हम सबने देखा|

एक आसान सी जीत राजस्थान के खाते में जाती हुई| जोस बटलर नहीं चले तो क्या हुआ कम बैक कर रहे युवा यशस्वी ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के ट्रैक पर बना दिया और फिर बाक़ी का काम देवदत पडिकल और शिमरन हेटमायर ने कर दिया| दो महत्वपूर्ण अंक संजू सैमसन एंड कम्पनी के खाते में जाते हुए| दो अंक हासिल करते हुए क्वालिफिकेशन के और नज़दीक जाती हुई दिखी है ये टीम| अब यहाँ से राजस्थान चाहेगी कि हल्ला बोलते हुए आगे की तरफ बढ़ती दिख रही है| टीम के लिए ऊपर में बटलर और नीचे में हेटमायर, कमाल का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राजस्थान ने पंजाब को 6 विकटों से शिकस्त दी!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर हेटमायर ने लॉन्ग ऑन की ओर चिप किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन भागकर पूरा कर लिया|

19.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| जीत से अभी भी 1 रन दूर राजस्थान|

19.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

19.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ!! आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद पर शिमरन हेटमायर ने निकलकर मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| अब जीत के लिए राजस्थान की टीम को 5 गेंद पर 1 रन चाहिए| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Rahul Chahar. RR 189/4 (19.1 Ov). Target: 190; RRR: 1.2

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

18.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पंजाब के लिए सही समय पर हाथ लगी सफ़लता| देवदत्त पडिकल 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अर्शदीप सिंह के हाथ आई दूसरी विकेट| लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से बल्ले के स्टिकर को लगकर शॉर्ट कवर्स फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से कप्तान मयंक अग्रवाल ने कोई ग़लती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 182/4 राजस्थान, जीत के लिए 7 गेंद पर 8 रन चाहिए| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: WICKET! Devdutt Padikkal c Mayank Agarwal b Arshdeep Singh 31 (32b, 3x4, 0x6). RR 182/4 (18.5 Ov). Target: 190; RRR: 6.86

18.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका| राजस्थान को जीत के लिए 8 गेंद पर 8 रन चाहिए|

18.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| राजस्थान को जीत के लिए 9 गेंद पर 8 रन चाहिए|

18.2 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन मिल गया|राजस्थान को जीत के लिए 10 गेंद पर 9 रन चाहिए|

18.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर हेटमायर ने मिड ऑफ की ओर खेला| एक रन मिला| राजस्थान को जीत के लिए 11 गेंद पर 10 रन चाहिए|

17.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाया| गेंद गई सीधा बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंद पर 11 रन चाहिए| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: Devdutt Padikkal hits Kagiso Rabada for a 4! RR 179/3 (18.0 Ov). Target: 190; RRR: 5.50

17.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Kagiso Rabada. RR 174/3 (17.4 Ov). Target: 190; RRR: 6.86

17.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! पंजाब का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| गेंदबाज़ ने किया कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु ले लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ने बल्ले का कोई भी हिस्सा नहीं लिया था जब कीपर के पास गई तो| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

17.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान को जीत के लिए अब 17 गेंद पर 23 रन चाहिए| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: Devdutt Padikkal hits Kagiso Rabada for a 4! RR 167/3 (17.1 Ov). Target: 190; RRR: 8.12

16.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया| राजस्थान को जीत के लिए अब 18 गेंद पर 27 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली!! राजस्थान को जीत के लिए अब 19 गेंद पर 28 रन चाहिए|

16.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

16.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हेटमायर के बल्ले से आती हुई!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: Shimron Hetmyer hits Arshdeep Singh for a 4! RR 160/3 (16.3 Ov). Target: 190; RRR: 8.57

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! हेटमायर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: Shimron Hetmyer hits Arshdeep Singh for a 4! RR 156/3 (16.2 Ov). Target: 190; RRR: 9.27

16.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

15.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़| रन आउट का मौका था पंजाब की टीम के पास लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में आ गए| पैड्स लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया और पहला रन तेज़ी से लिया| दूसरा भी लेना चाहते थे हेटमायर लेकिन सही समय पर पडिकल ने मना किया| हेटमायर क्रीज़ की ओर भागे ओर डाईव लगाकर क्रीज़ के अंदर पहुँच गए| फील्डर ने गेंद को कीपर की ओर दिया| कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे जब कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया था तो| नोट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन मिल गया|

15.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ा|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

15.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| पंजाब vs राजस्थान: Match 52: Shimron Hetmyer hits Kagiso Rabada for a 4! RR 148/3 (15.2 Ov). Target: 190; RRR: 9.0

15.1 ओवर (1 रन) शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com