PSL 2023: विश्व क्रिकेट ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और शाहीन अफरीदी (Shaeen Afridi) का जलवा देखा है, अब एक और 'अफरीदी' की पाकिस्तान क्रिकेट में एंट्री हुई है. दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि उमर गुल के भतीजे अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) हैं जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है. पीएसएल के 28वें मैच में जहां उस्मान खान ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और पीएसएल के सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाकर पाकिस्तान सुपर लीग में भूचाल ला दिया, वहीं, उसी पिच पर मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने कहर बरपाते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 5 विकेट लिए. अपने 5 विकेट में अब्बास ने हैट्रिक विकेट लेने का भी कमाल कर दिखाया, इस सीजन पीएसएल में यह पहली हैट्रिक है.
🚨 𝐇𝐀𝐓𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 𝐅𝐎𝐑 𝐀𝐅𝐑𝐈𝐃𝐈 🚨
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2023
FIRST hattrick of the #HBLPSL8
Abbas Afridi on a ROLL 🕺🏻
#SabSitarayHumaray | #QGvMS pic.twitter.com/sM3KCdQUMG
अब्बास ने अपनी हैट्रिक के दौरान मोहम्मद नवाज, उमैद आसिफ और उमर अकमल को आउट करके पूरी की, क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी के 17वें ओवर में अब्बास ने सबसे पहले पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. अब्बास की शानदार गेंदबाजी ने मैच में मुल्तान को 9 रन से जीत दिला दी.
Abbas Afridi learned from the best 💪 #HBLPSL8 pic.twitter.com/Mc5Pcq0tWr
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 11, 2023
अपने 'चाचा' के टीम के खिलाफ हासिल की हैट्रिक
सबसे दिलचस्प बात ये है कि अब्बास अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे (Umar Gul nephew Abbas Afridi) हैं. इसके अलावा एक और मजेदार बात ये है कि जिस टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ अफरीदी ने हैट्रिक ली, उनके 'चाचा' उमर गिल उसी टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं. यानि अपने चाचा की टीम के खिलाफ अब्बास अफरीदी ने हैट्रिक विकेट लेकर इस मौके को और भी खास बना दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं