नई दिल्ली : मेलबर्न में न्यूजीलैंड को हरा आईसीसी विश्व कप-2015 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।
राष्ट्रपति ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा, 'पांचवीं बार विश्व कप अपने नाम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।' ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कंगारू टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया को एक और विश्व कप अपने नाम करने के लिए बधाई देता हूं। आपका प्रदर्शन शानदार रहा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड कप फाइनल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Pranab Mukerjee, PM Modi