विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

स्पॉट फिक्सिंग में दूसरी टीम के भी शामिल होने की संभावना : दिल्ली पुलिस

स्पॉट फिक्सिंग में दूसरी टीम के भी शामिल होने की संभावना : दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के अतिरिक्त एक और आईपीएल टीम के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की संभावना है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिली है।

नीरज कुमार ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, दिल्ली पुलिस सफलता की उम्मीद कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है, इसलिए हम मामले के व्यापक पहलुओं को देखेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजस्थान रॉयल्स के अतिरिक्त किसी और टीम का नाम लेना चाहेंगे, तो कुमार ने कहा, मुझे तब तक किसी का नाम नहीं लेना चाहिए, जब तक अपने दावे के समर्थन में मेरे पास सामग्री न हो।

अन्य खिलाड़ियों की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, नहीं, कुछ भी ठोस नहीं है। हमारे पास काफी सूचना है, लेकिन सूचना का मतलब सबूत नहीं होता है। और मैं किसी भी रूप में किसी भी टीम या किसी व्यक्ति का नाम लेने में विश्वास नहीं करता, जब तक कि इसके समर्थन में सामग्री न हो।

स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता की बात राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर श्रीसंत द्वारा स्वीकार करने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, उसने स्वीकार कर लिया है। लेकिन हमारे समक्ष उसकी स्वीकारोक्ति का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि वह अदालत में स्वीकार्य सबूत नहीं है...लेकिन किसी भी बात के खुलासे के बाद सामग्री की बरामदगी के बाद यह स्वीकार्य है। सट्टेबाजों से कथित तौर पर मिले धन से श्रीसंत के लैपटॉप और महंगे जीन्स खरीदने के सबूत के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, हम आपको यह (सबूत) नहीं देंगे, बल्कि अदालत को देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, राजस्थान रॉयल्स, श्रीसंत, दिल्ली पुलिस, नीरज कुमार, IPL Spot Fixing, Sreesanth, Rajasthan Royals, Delhi Police, Neeraj Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com