विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2012

आखिरी टेस्ट पारी में आठ रन पर आउट हुए पोंटिंग

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग अपनी आखिरी टेस्ट पारी में सोमवार को आठ रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही सत्रह बरस के उनके टेस्ट कैरियर का भी अंत हो गया जिसमें वह क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान राबिन पीटरसन की गेंद पर वह जाक कैलिस को कैच देकर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पोंटिंग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उनसे हाथ मिलाया।

पोंटिंग ने पांचवीं गेंद पर मोर्नी मोर्कल को पूल शॉट खेलकर चौका लगाया। वह हालांकि सिर्फ 23 गेंद खेल सके और लंच से पहले आउट हो गए।

पोंटिंग ने टेस्ट कैरियर में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए। उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Perth Test, Ricky Ponting, Last Test Match, रिकी पोंटिंग, आखिरी टेस्ट मैच, पर्थ टेस्ट