विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

सौरव गांगुली को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

सौरव गांगुली को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
सौरव गांगुली को पिछले दिनों धमकी मिली थी (फाइल फोटो)
मिदनापुर (पश्चिम बंगाल): क्रिकेटर सौरव गांगुली को ‘‘धमकी भरा पत्र’’ भेजने के आरोप में पुलिस ने पश्चिमी मिदनापुर जिले से शुक्रवार को एक प्रौढ़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सौरव गांगुली की शिकायत पर निर्मल्या सामंत को गिरफ्तार किया गया. सौरव ने शिकायत दी थी कि सात जनवरी को उनके आवास पर एक धमकी भरा पत्र आया जिसमें उन्हें मिदनापुर के विद्यासागर विश्वविद्यालय में 19 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भाग नहीं लेने को कहा गया था.

सौरव गांगुली की मां के नाम से आए गुमनाम पत्र में लिखा था, ‘‘आपके पुत्र को कार्यक्रम में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी जाती है. यदि वह चेतावनी को नजरअंदाज करता है और यहां आता है, तो आप फिर से उसका चेहरा नहीं देख सकेंगी.’’ क्रिकेटर ने इसकी शिकायत कोलकाता पुलिस से की थी. उसने इसकी सूचना मिदनापुर पुलिस के साथ साझा किया था.

अधिकारी का कहना है कि पूछताछ में निर्मल्या ने कहा कि पांच जनवरी को एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों ने सौरव गांगुली को पत्र लिखने के लिए उकसाया था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस चाय के दुकानदार से पूछताछ करेगी और पता करने का प्रयास करेगी कि आरोपी और उसके साथ क्या उस दिन दुकान पर आए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, कैब अध्यक्ष, Sourav Ganguly, CAB President, सौरभ गांगुली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com