प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलियाई संसद में दिए अपने संबोधन में विश्व के दो महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर का उल्लेख करते हुए अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे विश्व कप क्रिकेट के सफल आयोजन की शुभकामना दी।
मोदी ने दोनों देशों के कुछ साझा विभूतियों का जिक्र करते हुए कहा, हम ब्रैडमैन की महानता और तेंदुलकर के ‘क्लास’ दोनों का गुणगान करते हैं। उन्होंने सांसदों के ठहाकों के बीच कहा, शेन वार्न के आने तक आप भारत के स्पिन से अभिभूत रहे और हम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी से। उन्होंने कहा कि लेकिन इस सबसे पहले हम लोकतंत्र के विचार से बंधे हैं।
अपने भाषण के समापन पर उन्होंने कहा, अगले वर्ष विश्व कप क्रिकेट के आयोजन के शानदार और सफल आयोजन की शुभकामना देता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं