विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

ह्यूज का निधन : खिलाड़ी, प्रशंसक इंटरनेट पर दे रहे हैं भावनात्मक श्रद्धांजलि

ह्यूज का निधन : खिलाड़ी, प्रशंसक इंटरनेट पर दे रहे हैं भावनात्मक श्रद्धांजलि
ह्यूज को श्रद्धांजलि देते मुंबई के उभरते क्रिकेटर
सिडनी:

दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी और प्रशंसक अपने बल्ले बाहर निकालर अपनी तस्वीर संदेश के साथ साझा करते हुए ट्विटर पर 'पुटआउटयोरबैट्स' हैशटैग के साथ दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ट्विटर पर बल्लों की ऐसी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है, जिन्हें 'पुटआउटयोरबैट्स' हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया है।

घरेलू मैच के दौरान सीन एबॉट की गेंद सिर में लगने के बाद ह्यूज की सेंट विन्सेंट अस्पाल में गुरुवार को मौत हो गई थी, जिसके बाद दुनिया भर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय कैप पहने हुए अपना बल्ला दिखाते हुए लिखा है, आरआईपी फिल ह्यूज। 'पुटआउटयोरबैट' क्रिकेट फैमिली। सुरेश रैना ने भी इसी तरह की तस्वीर डाली है और लिखा है, 'आरआईपी फिल ह्यूज। हमेशा के लिए 63 नाबाद।'

गूगल के ऑस्ट्रेलिया पन्ने पर भी बल्ले की तस्वीर लगाई गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, क्रिकेट जगत फिलिप ह्यूज की मौत का शोक मना रहा है। अब सभी के लिए 'पुटआउटयोरबैट' का समय है। डीन जोंस ने अपने 1989 एशेज बल्ले के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा है, आरआईपी ह्यूज...'पुटआउटयोरबैट्स'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल ह्यूज, फिल ह्यूज का निधन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, Phillip Hughes Dead, Phillip Hughes, Australian Cricketer Dead, Phillip Hughes' Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com