
बिग बैश लीग (Big Bash League) का खिताब एक बार फिर से पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को 79 रन के बड़े अंतर से मात दी और फाइनल को एकतरफा बना दिया. खिताब पाने का जश्न इतना जोरदार था कि पर्थ स्कॉचर्स के झाय रिचर्डसन घायल भी हो गए, उनकी नाक से खून बहता हुआ साफ नजर आ रहा था.
यह पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने कहा-अब्दुल समद और उमरान मलिक के लिए 8 करोड़ खर्च करना मेरी समझ से बाहर, बताई वजह
This one's for the history books! We are #MADETOUGH pic.twitter.com/XPlyuvjn44
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) January 28, 2022
लॉरी इवांस ने शुक्रवार को फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से अपनी टीम के चौथे खिताब के लिए 41 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली. उनकी आतिशी पारी ने पर्थ को 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन पर पहुंचा दिया और सिडनी 79 रन की जीत के जवाब में 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई.
Generations of Scorchers soak it in#BBL11 pic.twitter.com/RzhrlUoaxV
— KFC Big Bash League (@BBL) January 28, 2022
यह भी पढ़ें- क्या हार्दिक पांड्या अब सच में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना भी चाहते हैं, VIDEO में खुद दिया जवाब
इस बार स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने अपना पिछला बदला ले लिया जिन्हें पिछले सीजन के निर्णायक मुकाबले में उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वियों ने हराया था. मैन ऑफ द मैच इवांस ने कहा, "मैं क्या कह सकता हूं, खिलाड़ी इस जीत के लायक थे, उन्होंने बहुत त्याग किया है, घर से इतने दिनों तक दूर रहकर ये सब करना बेहद मुश्किल था. मुझे वास्तव में गर्व है कि हम ये खिताब जीतने में कामयाब हो पाए.
When celebrations go wrong, featuring Jhye Richardson pic.twitter.com/xAkvP59fqy
— 7Cricket (@7Cricket) January 28, 2022
मेलबर्न के मार्वल स्टेडियम में मूसलाधार बारिश के बाद बंद छत में गए इस फाइनल के साथ खेले गए इस टूर्नामेंट का समापन हो गया है. स्कॉर्चर्स ने इस वेन्यू को अपना होम ग्राउंड भी करार दिया क्योंकि कोरोना के चलते वे वापस पश्चिम ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके थे. सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने कहा, "पर्थ को बधाई, पूरे साल की सर्वश्रेष्ठ टीम और शायद आज आपकी ही रात थी.
First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं