
MP Board MPBSE Class 10th, 12th Result 2025 Declared: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आज सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में 73.21% नियमित छात्र और 79.27% नियमित छात्रायें पास हुई हैं. एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रज्ञा को एमपी बोर्ड 10वीं में 500 में पूरे 500 नंबर मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की.
MP Board 10th Result 2025 Link
MP Board 12th Result 2025 Link
जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड से बोर्ड की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और आवेदन संख्या का प्रयोग करना होगा. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट NDTV के ndtv.com/education/results पेज पर भी उपलब्ध है. इस साल 16 लाख से अधिक छात्रों ने एमपी बोर्ड की परीक्षा दीं.
LIVE: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024-25 के परीक्षाफल की घोषणा
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 6, 2025
https://t.co/mTTXrQO3Oa
फरवरी में हुई थी बोर्ड परीक्षा
एमपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने दीं. परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें | How to check the MP Board Class 10th, 12th Results 2025?
सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब छात्र अपना रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
अंत में भविष्य के लिए अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की एक प्रति सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं