विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2012

पीसीबी ने बीसीबी पर पाकिस्तान में शृंखला के लिए दबाव बनाया

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ टकराव की राह पर बढ़ रहा है। पीसीबी ने बीसीबी को संकेत दिए हैं कि जब तक वह पाकिस्तान के दौरे की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा नहीं करता तब तक उसके लिए अपने खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए भेजना संभव नहीं होगा।

पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बोर्ड पहले ही बीसीबी को बता चुका है कि उन्हें अपनी टीम को शृंखला के लिए पाकिस्तान भेजने की प्रतिबद्धता पूरी करनी होगी।

सूत्र ने कहा, काफी नम्रता के साथ, लेकिन स्पष्ट संदेश में बीसीबी को कह दिया गया है कि जब तक वह इस बात पर अंतिम प्रतिबद्धता नहीं देता कि वह कब पाकिस्तान का दौरा करेगा तब तक पीसीबी के लिए अपने खिलाड़ियों को बीपीएल के दूसरे सत्र के लिए क्लीयरेंस देना संभव नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, बीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, PCB, BCB, Pakistan Tour