विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

दागी मोहम्‍मद आमिर को शामिल किए जाने पर खिलाड़ियों की चिंता दूर करेंगे पीसीबी प्रमुख

दागी मोहम्‍मद आमिर को शामिल किए जाने पर खिलाड़ियों की चिंता दूर करेंगे पीसीबी प्रमुख
पीसीबी प्रमुख शहरयार खान (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की लाहौर में राष्ट्रीय शिविर में मौजूदगी पर अजहर अली और मोहम्मद हफीज के शिविर में हिस्सा लेने से इनकार करने से पैदा हुए संकट का हल निकालने का प्रयास करते हुए इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों से बात की है।

मुद्दे का हल निकालने का प्रयास करूंगा
शहरयार ने कहा, 'आमिर के मुद्दे पर मैं पहले ही कुछ खिलाड़ियों से बात कर चुका है और हमने उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया। मैं एक बार फिर हफीज और अजहर के साथ बात करके इस मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करूंगा।'

अजहर और हफीज शिविर से घर लौट चुके हैं
पाकिस्तान की राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली ने 'जियो न्यूज' चैनल से कहा था कि वे उस शिविर में हिस्सा नहीं लेना चाहते जिसमें आमिर शामिल हो। अजहर ने कहा, 'लेकिन हम इस मामले पर सिर्फ पीसीबी अध्यक्ष सब बात करने के इच्छुक हैं।' हफीज ने भी साफ कर दिया था कि वह तब तक शिविर में लौटना नहीं चाहते, जब तक यह दागी तेज गेंदबाज वहां मौजूद है। जानकारी के अनुसार हफीज और अजहर सुबह के सत्र में शिविर के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत ट्रेनिंग की और फिर शिविर से चले गए। एक सूत्र ने कहा, 'उन्होंने मुख्य कोच वकार यूनिस को आमिर के साथ ट्रेनिंग पर अपनी चिंता बताई और घर लौट गए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, शहरयार खान, मो.आमिर, मो. हफीज, अजहर अली, Shahryar Khan, PCB, Mohammad Amir, Mohammad Hafeez, Azhar Ali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com