विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

मिस्‍बाह उल हक से पीसीबी ने कहा-ऑस्ट्रेलिया दौरे तक पाक टेस्‍ट टीम के कप्‍तान बने रहें

मिस्‍बाह उल हक से पीसीबी ने कहा-ऑस्ट्रेलिया दौरे तक पाक टेस्‍ट टीम के कप्‍तान बने रहें
मिस्‍बाह उल हक की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लंबे समय से टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे मिस्बाह उल हक को ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करने के लिये कहा है. इसके बाद बोर्ड अगले टेस्ट कप्तान की नियुक्ति करेगा.

बोर्ड के विश्वस्त सूत्र के अनुसार मिस्बाह जब जून में टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान से मिले तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सीरीज तक कप्तान बने रहने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि मिस्‍बाह की अगुवाई में पाकिस्‍तान टीम ने हाल ही में वेस्‍टइंडीज को 2-1 के अंतर से हराया है. उनकी कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने टेस्‍ट की नंबर वन टीम बनने का भी श्रेय हासिल किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड, मिस्‍बाह उल हक, कप्‍तानी, ऑस्‍ट्रेलिया दौरा, PCB, Misbah Ul Haq, Captain, Australia Tour