
PBKS vs LSG LIVE Updates: IPL 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की अगुवाई में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट पर 236 रन बनाए और लखनऊ के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है. (Live Scorecard)
बता दें, यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए निर्णायक होगा. पंजाब किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद, 10 मैचों में से छह जीत और एक बेनतीजा के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि प्रतियोगिता से एक सप्ताह के ब्रेक के बाद वापस आई एलएसजी 11 मैचों में से पांच जीत के साथ छठे स्थान पर है.
IPL 2025 LIVE Updates: PBKS vs LSG LIVE Score, Straight from Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं