विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

बीसीसीआई को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, पेटीएम सीरीज के नाम से जाने जाएंगे टूर्नामेंट

बीसीसीआई को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, पेटीएम सीरीज के नाम से जाने जाएंगे टूर्नामेंट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: बीसीसीआई को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। बीसीसीआई ने पेटीएम (PAYTM) यानी वन97 कम्यूनिकेशंस कंपनी के साथ 210 करोड़ रुपए का नया अनुबंध किया है। यह अनुबंध अगले चार साल के लिए है।

गौरतलब है कि अनुबंध हासिल करने लिए माइक्रोमैक्स और पेटीएम दोनों ने बोली लगाई थी, लेकिन पूर्व टाइटल स्पॉन्सर माइक्रोमैक्स ने अपने सारे दस्तावेज़ जमा नहीं किए थे। इसलिए पेटीएम ने बिना किसी परेशानी के यह अनुबंध हासिल कर लिया। नये क़रार के मुताबिक One97 communications से हर मैच के लिए बीसीसीआई को 2.42 करोड़ रुपये की रकम हासिल होगी। जबकि पहले बीसीसीआई को माइक्रोमैक्स के ज़रिये 2.02 करोड़ रुपये हासिल होते थे। यानी अब बीसीसीआई को प्रति मैच 40 लाख रुपये और चार साल में क़रीब 30 करोड़ रुपये ज़्यादा का फ़ायदा होगा। यानी बीसीसीआई को क़रीब 20 फ़ीसदी रकम का फ़ायदा होगा। One97 communications के साथ 2015 से 2019 तक
के लिए क़रीब 84 अंतरराष्ट्रीय मैचों का क़रार किया गया है।

इस अनुबंध को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। गोवा क्रिकेट के अधिकारी के मुताबिक यह अनुबंध बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं है। उनका कहना है कि छह साल पहले क्रिकेट संघों को बीसीसीआई से 55 करोड़ रुपए सालाना का अनुदान मिलता था, लेकिन मुश्किल हालात की वजह से पिछले साल इन संघों को अनुदान के तौर पर 18 करोड़ रुपए की ही राशि प्राप्त हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, बीसीसीआई टाइटल स्पॉन्सर, पेटीएम, वन97 कम्यूनिकेशंस, क्रिकेट, BCCI, BCCI Title Sponsor, PAYTM, One97 Communications
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com