
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले (Pakistan Women vs Sri Lanka Women, 1st ODI) में बुधवार को कराची मे खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. जीत के लिए मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 41.2 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सिदरा अमीन ने 76 और कप्तान बिसमाह मरूफ ने बिना आउट हुए 62 रन बनाए, लेकिन मैच में चर्चा रही चार विकेट चटकाने वाली लेग स्पिनर फातिमा (Fatima) की. फातिमा ने 10 ओवर में दो मेडेन रखते हुए 21 रन देकर दो विकेट चटकाए, लेकिन यहां चर्चा का विषय बना रहा फातिमा का टर्न. मतलब गेंदों का घुमाव, जिसके देखकर एक बार तो शेन वॉर्न की याद आ गयी.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर ने मोहम्मद रिजवान को दी जन्मदिन की बधाई, तो गदगद हुए पाकिस्तानी प्रशसंक, बोले वाह पुजारा वाह
जिस अंदाज में फातिमा ने श्रीलंका की नबंर सात बल्लेबाज ओ. राणासिंघे को बोल्ड किया, वह बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला था. ऑफ स्टंप के काफी बाहर टप्पा खायी गेंद को लेफ्ट करने की कोशिश में राणासिंघे बोल्ड हो गयीं, तो एक बार को शेन वॉर्न की याद आ गयी.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 1, 2022
Leg-spin masterclass from Ghulam Fatima as she registers her career-best figures
@TheRealPCB_Live
Watch Live https://t.co/oeRT1m2sMp
#⃣ #PAKWvSLW | #BackOurGirls pic.twitter.com/TBwsFrHPKM
यह भी पढ़ें: हल्दी सेरेमनी के दौरान भी नहीं रुका दीपक चाहर और मंगेतर का डांस, आप video से "सिटिंग डांस" देखिए
पुरुष क्रिकेट में कभी शेन वॉर्न ही ऐसी गेंद डालते थे, जब उनकी गेंदें टप्पा पड़ने के बाद बड़ा घुमाव लेते हुए बल्लेबाज को बुरी तरह से पस्त कर देती थी. और बल्लेबाज सिर्फ दर्शक बनकर रह जाते थे. और फातिमा ने ओ. राणासिंघो को भी दर्शक बनाकर रख दिया. वह सिर्फ गेंद को अपने स्टंप में जाती देखती रहीं और कुछ भी नहीं कर सकीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं