विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

बाबर आजम और इमाम उल हक का इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका, ऐसा कारनामा करने वाले बनें दुनिया के पहले खिलाड़ी

बाबर आजम और इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शतक जड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में खास उपलब्धी हासिल की है.

बाबर आजम और इमाम उल हक का इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका, ऐसा कारनामा करने वाले बनें दुनिया के पहले खिलाड़ी
पाक कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबले बीते गुरुवार को लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. मैच के हीरो टीम का कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul Haq) रहे. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 349 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम ने जहां 97 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 106 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, वहीं बाबर ने तीसरे क्रम पर 83 गेंद में 114 रन की उम्दा शतकीय पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

मैच के दौरान 27 वर्षीय पाक कप्तान बाबर आजम ने एक खास उपलब्धी भी हासिल की. दरअसल बाबर आजम एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में (83 पारियों) सबसे तेज 15 शतक लगाने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर से पहले यह खास रिकॉर्ड पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) के नाम दर्ज था. अमला ने वनडे क्रिकेट की 86 पारियों में 15 शतक लगाए थे. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन का नाम आता है. कोहली ने 106 और धवन ने 108 पारियों में 15 शतक पूरे किए हैं. 

IPL 2022: राजस्थान के लिए खतरे की घंटी, MI का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज मैदान में उतरने के लिए तैयार

बाबर आजम के अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भी बीते कल एक खास उपलब्धी हासिल की. दरअसल इमाम ने बीते कल अपने वनडे करियर का नौवां शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज नौ शतक लगाने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इमाम के बल्ले से नौवां शतक 48वीं पारी में निकला है. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड अमला के ही नाम दर्ज था. अमला ने अपना नौवां वनडे शतक अपनी 52वीं पारी में हासिल की थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com