Pakistan vs Australia, 2nd Semi-Final: दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को आज अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. दूसरे सेमीफाइनल मैच को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गज भी अपनी राय दे रहे हैं. वेस्टइंडीज के महान दिग्गज रहे ब्रायन लारा (Brian Lara) ने मैच को लेकर भविष्यवाणी की है और उस टीम का नाम बताया है जो आजके मैच में को जीतने में सफल रह सकती है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को लेकर लारा ने ट्वीट किया और पाकिस्तान की टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना.
Pak vs Aus सेमीफाइनल से पहले शोएब मलिक से परेशान हुई सानिया मिर्जा, 'देखें Video
ब्रायन लारा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी भविष्यवाणी, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही खतरनाक टीम है, उनके पास एक मजबूत लाइनअप है जो किसी को भी हरा सकता है. लेकिन पाकिस्तान के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी का कौशल है, जिससे वह फाइनल में पहुंच सकने में सफल रही है.'
#PAKvsAUS
— Brian Lara (@BrianLara) November 11, 2021
My Prediction - #Pakistan #Australia is a very dangerous team. They've got a strong lineup that can beat anyone. But Pakistan has the bowling & batting prowess to keep them at bay & make the finals. #T20WorldCup #w88
-
Win my signed bats at https://t.co/mxSy58OXLI
बता दें कि पाकिस्तान ने सुपर 12 स्टेज में शानदार खेल दिखाया था और भारत- न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने सभी मैच ग्रुप में जीतने का कमाल कर दिखाया था. पाकिस्तान के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी कमाल का खेल दिखाने में सफल रहे हैं.
आज पाकिस्तान की नजर तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का होगा. पाकिस्तान 2007 में टूर्नामेंट के फाइनल में भारत से हार गया था, लेकिन 2009 में खिताब जीतने में सफल रहा था.
T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भी खामोश बैठे रह गए थे जेम्स नीशम, अब बताई दिल जीतने वाली वजह
वहीं, ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कट्टर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से हार कर खिताब नहीं जीत पाया था. दोनों टीमों ने 2010 के टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही थी.
VIDEO:ICC T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं