
- पाकिस्तान ने चोटिल शादाब खान और हारिस राउफ को बांग्लादेश में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया है.
- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को विश्व कप की तैयारियों के लिए टीम से बाहर रखा गया है.
- चयनकर्ताओं ने चोटिल तेज गेंदबाजों की जगह अनकैप्ड तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा और अहमद दानियाल को टीम में शामिल किया है.
PAK vs BAN T20 Squad: पाकिस्तान ने मंगलवार को चोटिल ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज हारिस राउफ को इस महीने बांग्लादेश में होने वाली ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया. पिछले महीने बांग्लादेश पर 3-0 की घरेलू जीत के दौरान टीम के उप कप्तान रहे शादाब के कंधे का ऑपरेशन हुआ है और वे इंग्लैंड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. रविवार को अमेरिका में टी-20 लीग मैच के दौरान राउफ की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई, जबकि एक अन्य तेज गेंदबाज हसन अली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपनी प्रतिबद्धता के कारण बाहर हैं. पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान तथा अगुआ शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर रखा है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने कहा है कि वे विश्व कप की तैयारियों के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं.
भारत और श्रीलंका अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी करेंगे. आजम और रिजवान पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे, जबकि शाहीन इस साल मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर थे. सलमान आगा बांग्लादेश में टीम की अगुआई करेंगे, जहां मैच 20, 22 और 24 जुलाई को ढाका में खेले जाएंगे.
तेज गेंदबाज नसीम शाह और मोहम्मद वसीम को भी टीम में नहीं चुना गया है, जो चोट के बाद पूरी तरह से फिट हो रहे हैं.
इससे चयनकर्ताओं को 31 वर्षीय सलमान मिर्जा और 28 वर्षीय अहमद दानियाल जैसे अनकैप्ड तेज गेंदबाजों को चुनना पड़ा, जिन्होंने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था.
स्पिनिंग ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ जनवरी 2024 में पाकिस्तान के लिए आखिरी बार खेलने के बाद टीम में वापस आए हैं.
टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम