
सईद अजमल को 'दूसरा' फेंकने में महारत हासिल थी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजमल ने कहा-आईसीसी का प्रोटोकाल बेहद कड़ा है
पीसीबी को मेरा पक्ष और मजबूती से पेश करना चाहिए था
संन्यास लेते हुए कहा, मैं अपना सम्मान खोना नहीं चाहता
यह भी पढ़ें: अजमल ने एक बार हरभजन और अश्विन को भी बता दिया था 'चकर'
गौरतलब है कि सईद अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 28.10 के औसत से 178, वनडे में 22.72 के औसत से 184 और टी20 में 17.83 के औसत से 85 विकेट हासिल किए. उन्होंने वर्ष 2008 में 31 वर्ष की उम्र में भारत के खिलाफ कराची में वनडे मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. वीडियो: संन्यास ले चुके आशीष नेहरा से खास बातचीत
अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच उन्होंने टी20 के रूप में वर्ष 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. अजमल को 'दूसरा' गेंद फेंकने में महारत हासिल थी. टेस्ट क्रिकेट में चार बार उन्होंने मैच में 10 या इससे अधिक विकेट हासिल किए. (इनपुट:भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं