विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

पाकिस्‍तान के सईद अजमल ने ICC पर निकाली भड़ास, कहा, 'सभी बॉलरों का टेस्‍ट हो तो 90 फीसदी हो जाएंगे फेल'

पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारीमन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते-जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकाल के खिलाफ उन्‍होंने जमकर भड़ास निकाली.

पाकिस्‍तान के सईद अजमल ने ICC पर निकाली भड़ास, कहा, 'सभी बॉलरों का टेस्‍ट हो तो 90 फीसदी हो जाएंगे फेल'
सईद अजमल को 'दूसरा' फेंकने में महारत हासिल थी (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारीमन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते-जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकाल के खिलाफ उन्‍होंने जमकर भड़ास निकाली. अपने सफल लेकिन विवादास्पद कैरियर में ऑफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्ट में 178 विकेट लिए. अपना आखिरी टेस्ट उन्‍होंने वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई.पहली बार 2009 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी. अजमल ने कहा,‘मैं क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं. अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है. मुझे ऐसा लग रहा है कि घरेलू टीमों में भी मुझे बोझ माना जाने लगा है और मैं अपना सम्मान नहीं खोना चाहता.’उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि आईसीसी का प्रोटोकाल काफी कड़ा है. यदि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाए तो कम से कम 90 प्रतिशत इसमें फेल हो जाएंगे.’उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी के सामने उनका पक्ष और मजबूती से रखा होता तो उन्हें संतोष होता. उन्होंने कहा,‘मेरे गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिए जाने के बाद बोर्ड ने मेरा साथ दिया लेकिन आईसीसी के सामने इस प्रोटोकाल को चुनौती देकर वे मेरा पक्ष और मजबूती से रख सकते थे.’

यह भी पढ़ें: अजमल ने एक बार हरभजन और अश्विन को भी बता दिया था 'चकर'

गौरतलब है कि सईद अजमल ने पाकिस्‍तान के लिए 35 टेस्‍ट, 113 वनडे और 64 टी20 मैच खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने 28.10 के औसत से 178, वनडे में 22.72 के औसत से 184 और टी20 में 17.83 के औसत से 85 विकेट हासिल किए. उन्‍होंने  वर्ष 2008 में 31 वर्ष की उम्र में भारत के खिलाफ कराची में वनडे मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. वीडियो: संन्‍यास ले चुके आशीष नेहरा से खास बातचीत
अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच उन्‍होंने टी20 के रूप में वर्ष 2015 में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला था. अजमल को 'दूसरा' गेंद फेंकने में महारत हासिल थी. टेस्‍ट क्रिकेट में चार बार उन्‍होंने मैच में 10 या इससे अधिक विकेट हासिल किए. (इनपुट:भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
पाकिस्‍तान के सईद अजमल ने ICC पर निकाली भड़ास, कहा, 'सभी बॉलरों का टेस्‍ट हो तो 90 फीसदी हो जाएंगे फेल'
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com