विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह

Pakistan Playing XI Vs Nepal Asia Cup:  नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते कोलंबो में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे की टीम की तुलना में अपनी लाइन-अप में तीन बदलाव किए गए हैं.

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह
नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान

Pakistan Playing XI Vs Nepal Asia Cup:  एशिया कप का आगाज आज से होने वाला है. पहले मैच में आज नेपाल और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं. नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते कोलंबो में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे की टीम की तुलना में अपनी लाइन-अप में तीन बदलाव किए गए है. पाकिस्तान ने पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान ने तीन फ्रंटलाइन पेसर और तीन स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों को चुना.

नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग XI

पाकिस्तान XI: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची पाकिस्तान को मुल्तान की गर्मी में नेपाल के खिलाफ आराम से जीत हासिल करनी चाहिए, नेपाल की टीम पहला एशिया कप खेल रही है.

दूसरी ओर नेपाल की टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देना चाहेगी.  नेपाल के दो खिलाड़ी लेग स्पिनर संदीप लामिचाने और आल राउंडर दिपेंद्र सिंह ऐरी को ही टी20 लीग में खेलने का अनुभव है.

लामिचाने यहां पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं, उन्हें छोड़कर अन्य को यहां की परिस्थितियों का अंदाजा नहीं है. नेपाल को 2018 में वनडे दर्जा मिला और वह 50 ओवर के प्रारूप की रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज है जिससे संकेत मिलता है कि वह 2027 विश्व कप में शामिल होने के अपने सपने को हासिल करने के कितने करीब पहुंच गया है.

नेपाल की टीम एक हफ्ते पहले पाकिस्तान पहुंची और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एशिया कप खिताब उठाने की प्रबल दावेदार में शुमार टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है. पाकिस्तान की टीम केवल दो मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी, बाकी के मैच श्रीलंका में होंगे जिसमें भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है. (इनपुट भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com