विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2012

फिक्सिंग : जेल से रिहा किए गए आमेर

लंदन: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर स्पॉट फिक्सिंग के मामले में छह महीने की जेल की सजा काटकर बाहर आ गए हैं। आमेर को बुधवार को डोरसेट के पोर्टलैंड यंग ऑफेंडर्स इंस्टीट्यूशन से रिहा कर दिया गया।

एक वेबसाइट के मुताबिक आमेर अगले कुछ हफ्ते लंदन में बिताएंगे और फिर स्वदेश लौट जाएंगे। इस दौरान आमेर कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में आईसीसी द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे।

वेबसाइट के मुताबिक आमेर के पास मार्च के अंत तक लंदन में रुकने का वीजा है । ऐसे में वह स्वतंत्र होकर अपने वकीलों के साथ सलाह-मश्वरा कर सकते हैं। वैध वीजा होने के कारण आमेर पर प्रत्यर्पित किए जाने का खतरा नहीं है। अपने टीम के साथियों मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट के साथ मैच फिक्सिंग मामले में शामिल आमेर पर बीते वर्ष फरवरी में आईसीसी ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था। आसिफ पर सात साल और बट्ट पर 10 साल का प्रतिबंध लगा था।

इन तीनों को 2010 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान जानबूझकर नो बॉल फेंकने का दोषी पाया गया था। इसके बदले इन तीनों ने सटोरिए से पैसे लिए थे। इसे लेकर नवम्बर 2011 में तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे के तहत जेल की सजा सुनाई गई थी। जेल से रिहा होने के बाद आमेर के पाक टीम में लौटने के आसार बने हुए हैं लेकिन उससे पहले उन्हें आईसीसी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपील करनी होगी और अगर वह यह केस जीत जाते हैं तो फिर वह पाक टीम में वापसी कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद आमेर, पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, Mohammad Amir, PCB, Pakistan Cricket Board, Spot Fixing, स्पोर्ट फिक्सिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com