विज्ञापन

"हां, मैं ग्रुप का हिस्सा हूं.." क्या पाकिस्तान की टीम में गुटबाजी चलती है? मोहम्मद रिजवान के जवाब ने मचाई खलबली

Mohammad Rizwan on Pakistan Team: पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत चार नवंबर को मेलबर्न (वनडे) में पहले मैच से होगी और यह कप्तान के रूप में रिजवान का पहला दौरा होगा.

"हां, मैं ग्रुप का हिस्सा हूं.." क्या पाकिस्तान की टीम में गुटबाजी चलती है? मोहम्मद रिजवान  के जवाब ने मचाई खलबली
Mohammad Rizwan big Statement on Pakistan Team

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने चार नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे के लिए रविवार को टीमों की घोषणा की जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम की जगह वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त किया गया. सलमान अली आगा को भविष्य के सभी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया गया. पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत चार नवंबर को मेलबर्न (वनडे) में पहले मैच से होगी और यह कप्तान के रूप में रिजवान का पहला दौरा होगा. बता दें कि कप्तान के ऐलान के समय मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसे सवाल का जवाब दिया है जिसने खलबली मचा दी है.

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजवान से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट में गुटबाजी या फेवरिज्म  चलती है. इसपर रिजवान ने जो जवाब दिया है, उसने खलबली मचा दी है. 

मोहम्मद रिजवान ने इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा, "मेरे लिए पाकिस्तान के सभी 15 खिलाड़ी कप्तान हैं. अगर मैं कप्तान के तौर पर खुद को राजा समझने लगूं तो सब कुछ बिखर जाएगा. बल्कि, एक नेता के तौर पर मैं टीम के 15 खिलाड़ियों की सेवा करने के लिए यहां हूं. ऐसा ही होना चाहिए.. और हां मैं ग्रुप का हिस्सा हूं और वह ग्रुप है पाकिस्तान की टीम." रिजवान के इस जवाब ने पाकिस्तानी टीम के फैन्स का दिल जीत लिया है. 

टीम इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया दौरे  के लिए वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप कप्तान) और शाहीन शाह अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमेर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा (उप कप्तान), शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान

जिंबाब्वे दौर की वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप कप्तान), शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर

जिंबाब्वे दौरे की टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस राऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जो रूट- रोहित शर्मा नहीं, यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का असली किंग, मोहसिन खान ने बताया
"हां, मैं ग्रुप का हिस्सा हूं.." क्या पाकिस्तान की टीम में गुटबाजी चलती है? मोहम्मद रिजवान  के जवाब ने मचाई खलबली
PCB Chairman Reveals Why Fakhar Zaman Was Dropped From Central Contract List
Next Article
स्टार बल्लेबाज ने दी थी विराट कोहली की नसीहत, पाकिस्तान बोर्ड ने कर दी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी, मचा बवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com