विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर हुआ कोरोना पॉजिटिव, घर में ही किए गए क्वारेंटाइन

पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर (Taufeeq Umar) कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाए गए हैं.

पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर हुआ कोरोना पॉजिटिव, घर में ही किए गए क्वारेंटाइन
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पाए गए कोरोना पॉजिटिव
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के लिए तौफीक ने 44 टेस्ट मैच खेले
अपने पहले ही टेस्ट में तौफीक ने जमाया था शतक
आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2014 में खेले

पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर (Taufeeq Umar) कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल वो अपने घर में ही क्वारेंटाइन में रहेंगे. क्रिकेट पाकिस्तान मीडिया की ओर से तौफीक के कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) होने की खबर आई है. पाकिस्तान के लिए तौफीक ने अपने करियर में 44 टेस्ट औक 22 वनडे मैच खेले हैं. उमर ने टेस्ट में 7 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं तो वहीं वनडे में 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे. साल 2001 के दौरान तौफीक उमर पाकिस्तान क्रिकेट के अहम सदस्य रहे थे. साल 2014 में ही तौफीक ने अपना आखिरी टेस्ट मैट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था तो वहीं आखिरी वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ साल 2011 में खेला था. तौफीक खासकर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम योगदान देने में सफल रहे. बता दें कि तौफीक को पाकिस्तान के टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तौफीक उमर ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अपना योगदान देते रहे थे. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2005 में हुए मोहाली टेस्ट मैच में भी तौफीक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मोहाली टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.  अपने पहले ही टेस्ट मैच में तौफीक ने बांग्लादेश के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में शानदार शतकीय 104 रनों की पारी खेली थी. 

गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया में COVID-19 का कहर बरप रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) में 50 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. बता दें कि आईसीसी (ICC) ने कोरोनाकाल के दौरान क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गाइड लाइन तैयार की है जिसके तहत खिलाड़ी मैदान पर जाकर अभ्यास और मैच खेल पाएंगे. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने अभ्यास और प्रतियोगिता के दौरान उचित परीक्षण योजना तैयार करने की सिफारिश भी की. दुनिया में महामारी फैलने के बाद से ही क्रिकेट गतिविधियां बंद है. इस बीमारी के कारण आगामी टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.'

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com