विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2012

पाकिस्तान ने किया इंग्लैंड का 3-0 से व्हाइटवाश

दुबई: तेज गेंदबाज उमर गुल और ऑफ स्पिनर सईद अजमल की उम्दा गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट में चौथे दिन इंग्लैंड को 71 रन से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। गुल और अजमल दोनों ने चार-चार विकेट लिए जिससे 324 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 252 रन पर सिमट गई।

मोंटी पनेसर के पगबाधा आउट होने के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी झूमने लगे थे। अंपायर ने हालांकि इसके लिए तीसरे अंपायर की मदद मांगी थी लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। यह पहला अवसर है जबकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को श्रृंखला के सभी मैच में हराकर व्हाइटवाश किया।

पाकिस्तान ने कुल पांचवीं बार किसी श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया। आखिरी बार उसने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से क्लीनस्वीप किया था। उसने इस जीत से इंग्लैंड के हाथों पिछली दो श्रृंखलाओं में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच दस विकेट से और दूसरा 72 रन से जीता था। अब इन दोनों टीमों के बीच चार वनडे और तीन ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। पिछले साल भारत को अपनी सरजमीं पर 4-0 से हराकर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस पूरी श्रृंखला में स्पिन गेंदबाजों के सामने लचर प्रदर्शन किया। उसकी तरफ से आज भी विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज डटकर गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। प्रायर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा एलिस्टेयर कुक ने चार घंटे क्रीज पर बिताकर 49 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, Pakistan, इंग्लैंड, England, व्हाइटवाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com