विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2012

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने गलती से फिनाइल पिया

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने गलती से फिनाइल पिया
बेंगलुरु: ट्वेंटी−20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारत आई पाकिस्तान ब्लाइंड टीम के कप्तान जीशान अब्बासी ने गलती से फिनाइल पी लिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी तबीयत ठीक है। पाकिस्तानी टीम बेंगलुरु के एक होटल में ठहरी है।

बताया जा रहा है कि नाश्ते के वक्त हाउस क्लीनिंग वाले लोग कमरे की सफाई कर रहे थे, जब जीशान ने गलती से फिनाइल पी लिया। हालांकि उन्होंने फौरान उसे बाहर निकाल दिया। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन सुल्तान शाह के मुताबकि जीशान की तबीयत ठीक है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मसले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते और टूर्नामेंट में बने रहेंगे। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होटल के कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम, कप्तान ने एसिड पीया, क्रिकेटर ने तेजाब पिया, Pakistan Blind Cricket Team, Captain Consumes Acid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com