विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

हफीज के हरफनमौला खेल की बदौलत पाकिस्तान की श्रीलंका पर आसान जीत

हफीज के हरफनमौला खेल की बदौलत पाकिस्तान की श्रीलंका पर आसान जीत
नई दिल्ली: मोहम्मद हफीज की शानदार गेंदबाज़ी और शतकीय पारी के सहारे पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 5 वनडे की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दांबुला में चल रहे सीरीज़ के पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 255 का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से दिनेश चांदीमल ने सबसे ज़्यादा नाबाद 65 रन बनाए, जबकि मोहम्मद हफ़ीज़ ने 41 रन देकर 4 विकेट झटके और फिर बल्लेबाज़ी करते हुए करियर का दसवां शतक लगाकर पाकिस्तान की जीत तय कर दी. शोएब मलिक ने नाबाद 55 और रिज़वान मलिक ने नाबाद 20 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत मंज़िल तक पहुंचा दिया।

पहले वनडे से पहले हफ़ीज़ के फ़ॉर्म को लेकर काफ़ी सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन दांबुला में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी के साथ अपनी बल्लेबाज़ी से पाकिस्तान को बड़ी राहत पहुंचाई। हफ़ीज़ ने कुसल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थारंगा और थिसारा परेरा के विकेट अपने नाम किए और फिर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने आउट होने से पहले अपनी 103 रनों की पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। ज़ाहिर तौर पर मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब के लिए इस मैच में उनसे बेहतर और कोई दावेदार नहीं था। मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब उनकी ही झोली में गया।

इससे पहले तीन टेस्ट की सीरीज़ में भी पाकिस्तान ने श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया और श्रीलंकाई दौरे पर टीम फिर से अपने रंग में दिखाई दे रही है। वनडे सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही पाकिस्तान टीम ज़ाहिर तौर पर मेज़बान पर दबाव बढ़ाती जा रही है। सीरीज़ का दूसरा वनडे मैच 15 जुलाई को पालिकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद हफीज, पाकिस्तान, क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, Mohamad Hafeez, Pakistan, Cricket, Oneday Cricket, Srilanka Vs Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com