पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में खिलाड़ियों के द्वारा कुछ ऐसी हरकतें हो रही है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. ऐसा ही वाकया अब 25वें मैच में हुआ. दरअसल क्वेटा ग्लेडियेटर्स को मुल्तान सुल्तान ने मैच में 117 रन से हरा दिया. इस मैच में सुल्तान के गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने कुछ ऐसा जश्न मनाया जिसकी चपेट में अंपायर अलीम डार (Aleem Dar ) आ गए. गेंदबाज की हरकत ने अंपायर को भी नहीं छोड़ा. पाकिस्तान सुपर लीग ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसपर हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट किया है भज्जी ने इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं.
हुआ ये कि गेंदबाज दहानी ने जैसे ही बल्लेबाज नसीम शाही को बोल्ड किया वैसे ही यह पाकिस्तानी गेंदबाज जश्न मनाने लगा. जश्न मनाने के क्रम में गेंदबाज तेजी से दौड़ लगाता हुआ अंपायर के पास पहुंच गया. वहीं, गेंदबाज को अपनी ओर आता देख अंपायर अलीम डार के होश उड़ गए. लेकिन अंपायर ने गेंदबाज के जश्न को रोकने के लिए उसे पकड़ने के लिए सामने ही खड़े रहे.
डार ने अपनी ओर से गेंदबाज के जश्न को रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन गेंदबाज उनके पकड़ में नहीं आया और उसने बच निकला, वीडियो देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है. बाद में अपनी कोशिश पर भी अलीम डार मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. इस मजेदार वीडियो को देखकर हरभजन सिंह ने हंसी की इमोजी शेयर की है.
#HBLPSL7 l #LevelHai l #MSvQG pic.twitter.com/kp8MPJDinT
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 18, 2022
मैच की बात करें तो मुल्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बनाए जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 54 गेंद पर 83 रन की पारी खेली, इसके अलावा रिले रोसौव ने 26 गेंद पर 71 रन बनाए. रोसौव ने अपनी पारी में 9 चौके औऱ 4 छक्के लगाए. इस बल्लेबाज ने 273 के स्ट्राइक से रन बनाकर धमाल मचा दिया था. दूसरी ओर क्वेटा की टीम 15.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलाउट हो गई. मुल्तान के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट लेने में सफल रहे.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं