
जब भारत ने इस महीने की सात तारीफ को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) कर सौइयों आतंकवादियों का सफाया किया था, तो वीरेंद्र सहवाग उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से थे, जिन्होंने सबसे पहले इस कार्रवाई का स्वागत किया था. वीरू की 'ललकार' के बाद से ही बाकी खिलाड़ियों ने इस ओर 'देखना' शुरू किया. बहरहाल, शनिवार को सहवाग ने पाकिस्तान को लेकर एक और बड़ा कमेंट किया. दरअसल शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा सीजफायर के ऐलान के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान की तरफ से श्रीनगर और जम्मू पर फिर से ड्रोन से हमले किए. इस हमले से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तक हैरान रह गए और उन्होंने इस सीजफायर को लेकर सवाल खड़ा किय. वहीं, हमेशा की तरह सहवाग ने भी पाकिस्तान की इस हरकत पर X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.'
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 10, 2025
सहवाग के इस कमेंट पर भारतीयों ने और भी ज्यादा आक्रामक तरीके से अपने विचार रखे हैं. इस कमेंट से आप समझ सकते हैं कि भारतीय जनमानस में संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर कितना ज्यादा गुस्सा है
Pakistan kutte se compare hone ke layak bhi nhi hai
— Jyoti (@virgojyoti02) May 10, 2025
पड़ोसी रिएक्ट कर रहे हैं, तो उन्हें भारतीय सेना की तरह जवाब भी बराबर दिया जा रहा है
Pakistan jitna teda hai, usko dekh kar to kutton ko bhi gussa aa gaya hai.
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) May 10, 2025
वैसे इस फैन ने कम शब्दों में बहुत ही बड़ी बात कह दी है
Stop insulting dogs, dog's are loyal
— Prayag (@theprayagtiwari) May 10, 2025
इस फैन को लगता है कि तुलना करके जानवर विशेष का अपमान किया गया है
Kutto ko disrespect kar diya inn terrorists se compare karke
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 10, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं