भारत के हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज यानि 13 दिसंबर को शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं. रोहित ने साल 2015 में रीतिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से शादी रचाई थी. शादी के सालगिरह के मौके पर रोहित ने सोशल मीडिया पर वाइफ रीतिका के साथ तस्वीर शेयर की है और साथ ही प्यारा मैसेज भी लिखा है. रोहित ने तस्वीर शेयर कर लिखा, '5 साल का प्यार के, और हमने अंत तक नॉ़ट आउट रहने की प्लानिंग की है.' रोहित शर्मा को उनके शादी की सालगिरह पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं. मुंबई इंडियंस ने भी अपने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर रोहित और रीतिका को 5वीं सालगिरह पर बधाई दी है. बता दें कि रोहित और रितीका मुलाकात युवराज सिंह ने कराई थी. रीतिका युवी की राखी बहन हैं. रीतिका और रोहित एक दूसरे को 6 साल से डेट कर रहे थे.
BBL 2020: गेंदबाज ने सूझबूझ से ऐसे किया रन आउट, बल्लेबाज भी पड़ गया हैरत में..देखें Video
साल 2015 में शादी करने के बाद रोहित ने अपने दोस्तों को मुंबई के ताज होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. साल 2017 में अपने सालगिरह के दिन रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक भी ठोका था.
IND vs AUS A: रहाणे की कप्तानी का दिखा जलवा, प्लानिंग करके बल्लेबाज को ऐसे करवाया आउट..देखें Video
इस समय रोहित भारत में हैं. भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज ने 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीस) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान रोहित के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं बना सके थे.
खबर ये भी है कि 14 दिसंबर को रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचने के बाद रोहित को 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हिट मैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं