विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2023

"सर जो तेरा चकराए....", पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वार्म अप मैच में अंपायर के लुक्स ने उड़ाए फैन्स के होश, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात

ODI World Cup 2023: अभ्यास मैच (PAK vs NZ Warm Up Match) के दौरान अंपायरिंग की जिम्मेदारी  अक्षय तोत्रे (Akshay Totre) को दी गई. वहीं, टीवी स्कीन पर जैसे ही अक्षय तोत्रे (Akshay Totre) के लुक को फैन्स ने देखा सभी चौंक गए.

"सर जो तेरा चकराए....", पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वार्म अप मैच में अंपायर के लुक्स ने उड़ाए फैन्स के होश, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात
Shreyas Iyer's lookalike Umpire Akshay Totre

Umpire Akshay Totre vs Shreyas Iyer: विश्व कप  (ODI World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. उससे पहले वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं. बता दें कि सभी टीमों को 2-2 वार्म अप मैच खेलने हैं. वहीं, विश्व कप के अभ्यास मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड ने हरा दिया. उस मैच में जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस किया तो वहीं दूसरी ओर अंपायर ने भी सुर्खियां बटोरी. हैदराबाद में खेले गए अभ्यास मैच (PAK vs NZ Warm Up Match) के दौरान अंपायरिंग की जिम्मेदारी  अक्षय तोत्रे (Akshay Totre) को दी गई. वहीं, टीवी स्कीन पर जैसे ही अक्षय तोत्रे (Akshay Totre) के लुक को फैन्स ने देखा सभी चौंक गए. फैन्स ने अक्षय तोत्रे की तुलना श्रेयस अय्यर से करने लगे. सोशल मीडिया पर अक्षय तोत्रे और श्रेयस अय्यर को लेकर लगातार मीम्स बनने लगे, लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए यहां तक लिख डाला की एक नजर में अक्षय तोत्रे  हूबहू अय्यर की तरह दिखते हैं. सोशल मीडिया फैन्स ने जमकर मीम्स (Memes) शेयर किए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं.

न्यूजीलैंड ने जीता मैच 
कीवी सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र भले ही शतक से चूक गए लेकिन उनकी अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने मोहम्मद रिजवान के शतकीय प्रयास पर पानी फेरकर शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को विश्व कप के पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में 38 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराया.

Akshay Totre made his umpiring debut in the World Cup Warm Up matches.#icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/9iyrywCx4K

— Shahab karim (@KarimShahab) September 29, 2023 रिजवान ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 103 रन की शानदार पारी खेली, उन्होंने 94 गेंद का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी भारतीय धरती पर अपने पहले मैच में 80 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. सौद शकील ने भी 75 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 345 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. कप्तान केन विलियमसन ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए अर्धशतक बनाया जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान  (Pakistan) के इस स्कोर को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय XI, चौंकाते हुए तीन दिग्गजों को नहीं दी जगह

रविंद्र ने पारी का आगाज करते हुए 72 गेंद पर 97 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है, विलियमसन (54) और डैरेल मिशेल (59) ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले अर्धशतक पूरे किये जबकि मार्क चैपमैन ने 41 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवर में पांच विकेट पर 346 रन बनाकर विश्व कप  (World Cup) से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की. (भाषा के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com