विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2018

NZA vs INDA, 3rd unofficial Test: न्यूजीलैंड ए के बल्लेबाजों पर कृष्णप्पा गौतम का जादू चल गया

NZA vs INDA, 3rd unofficial Test: न्यूजीलैंड ए के बल्लेबाजों पर कृष्णप्पा गौतम का जादू चल गया
कृष्णप्पा गौतम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ए पहली पारी 323 रन, न्यूजीलैंड ए पहली पारी 398 रन
भारत ए दूसरी पारी- 1 विकेट पर 38 रन, गौतम 139 पर 6
रविकुमार समर्थ 27* , अनकीत बावने 5*
वॉन्गेरी (न्यूजीलैंड):

केम फ्लेचर (103) के शतक और बाकी तीन अन्य बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड-ए ने यहां इंडिया-ए के खिलाफ जारी तीसरे चारिदनी अनाधिकारिक क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 398 रन का स्कोर बनाया. कोबम ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड-ए ने अपने शनिवार के स्कोर तीन विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम मैच के तीसरे दिन 131.4 ओवर में 398 रन पर ऑलआउट हो गई.

मेजबान टीम के लिए फ्लेचर ने 221 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा टिम शिफर्ट ने 86, कप्तान डग ब्रैसवेल ने 55 और काइल जेमिनसन ने 53 रन बनाए. वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 27 और लॉकी फग्र्यूसन ने 20 रन का योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें: CAXI vs IND: विराट एंड कंपनी को पृथ्वी शॉ की चोट के बाद मिल ही गया 'बढ़िया समाधान'

इंडिया-ए के लिए कृष्णप्पा गौतम ने छह, मोहम्मद सिराज ने दो और रजनीश गुरबानी तथा नवदीप सैनी को एक-एक विकेट मिला.इंडिया-ए ने पहली पारी में 323 रन का स्कोर बनाया था और उसने अब दूसरी पारी में एक विकेट पर 38 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड-ए के स्कोर से 37 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष है. 

VIDEO: जानिए की धोनी के टी-20 टीम से ड्रॉप होने पर क्या कहा क्रिकेट पंडितों ने

स्टंप्स के समय रविकुमार सामर्थ 27 और अनकीत बावने पांच रन बनाकर नाबाद लौटे. अभिमन्यु ईश्वरन दो रन ही बना सके. न्यूजीलैंड-ए की ओर से कप्तान डग ब्रैसवेल को एक विकेट मिला है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: