विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

टी-20 वर्ल्ड कप नजदीक, लेकिन आजकल 'अंतर्मन की आवाज' नहीं सुन पा रहे हैं कप्तान धोनी!

टी-20 वर्ल्ड कप नजदीक, लेकिन आजकल 'अंतर्मन की आवाज' नहीं सुन पा रहे हैं कप्तान धोनी!
पुणे में कम टारगेट रखने के बाद धोनी गेंदबाजों को भी सही ढंग से रोटेट नहीं कर सके (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पुणे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। स्टार बल्लेबाजों से भरी भारतीय टीम गैरअनुभवी श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने 20 ओवर तक भी नहीं टिक पाई। पूरी भारतीय टीम 18.5 ओवर्स में 101 रनों पर सिमट गई। टी-20 वर्ल्ड कप नजदीक है, ऐसे में अपनी गलतियों की वजह से हार मिलने पर टीम का मनोबल टूट सकता है। अब सवाल धोनी के फैसलों पर भी हैं।

रणनीति में दिखी कमी
भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के सामने इतना छोटा लक्ष्य रख पाए कि गेंदबाजों के लिए पुणे की पिच पर जीत की पटकथा लिखना नामुमकिन हो गया। मगर कहीं न कहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति में भी कमी नजर आई। आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे। बुमराह का चौथा ओवर भारत का 18वां ओवर था, जबकि नेहरा और रविचंद्रन अश्विन को धोनी ने तीन-तीन ओवर ही दिए। इनके ओवर्स क्यों बचाए गए, इस पर सवाल उठने लाजिमी हैं।

गड़बड़ाया गणित
पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान और एनडीटीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर कहते हैं कि धोनी का गणित गड़बड़ा गया, "मुझे लगता है कि उनके आंकलन में कमी रह गई। सबको मालूम था कि श्रीलंका को 20 ओवर्स तक बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर 20 ओवर्स तक पारी चलती, तो भी जीत पक्की थी। 20 ओवर्स में 100 रन बनाना मुश्किल नहीं होता। भारत एक ही सूरत में जीत सकता था - श्रीलंका को ऑलआउट करके। लिहाजा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से पूरी गेंदबाजी करानी चाहिए थी। बुमराह, नेहरा और अश्विन से पूरे ओवर्स कराए जाने चाहिए थे।"

जाहिर है माही का मिडास टच का जादू अब कम होता जा रहा है। धोनी अगर भारत के सबसे कामयाब कप्तान बने, तो इसमें उनके निर्णय की भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सीमित ओवर्स क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया।

पिछले 1 साल में भारत का प्रदर्शन
  • जून, 2015 में बांग्लादेश से वनडे में 1-2 से हार
  • जुलाई, 2015 में जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया, T20 सीरीज 1-1 से बराबर
  • दक्षिण अफ़्रीका ने T20 में 2-0 और वनडे में 3-2 से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ में 4-1 से हार, T20 में 3-0 से जीते

धोनी ने कभी कहा भी था कि वे सुनते सबकी हैं, लेकिन आखिरी फैसला अपने अंतर्मन की आवाज पर करते हैं। शायद पिछले कुछ समय से धोनी अपने मन की बात नहीं सुन पा रहे, तभी उनके फैसले गलत साबित हो रहे हैं।

T20 में पुणे में भारत का तीसरा सबसे छोटा स्कोर रहा। टीम इंडिया द्वारा बनाए गए पांच न्यूनतम स्कोर हैं-
 
 स्‍कोर ओवर विपक्षी टीम स्‍थान और वर्ष नतीजा
   74 17.3 ऑस्‍ट्रेलिया मेलबर्न, 2008 भारत 9 विकेट से हारा
   92 17.2 द. अफ्रीका कटक, 2015 भारत 6 विकेट से हारा
 101 18.5 श्रीलंका पुणे, 2016 भारत पांच विकेट से हारा
 118/8 20.0 द.अफ्रीका नॉटिंघम, 2009 भारत 12 रन से हारा
 120/9 20.0 इंग्‍लैंड कोलकाता, 2011 भारत 6 विकेट से हारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com