
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस साल टी-10 लीग में नई टीम कलंदर्स के लिए खेलेंगे. वह टीम के आइकन खिलाड़ी होंगे. कलंदर्स और बांगाल टाइगर्स पहली बार इस लीग में कदम रख रही हैं. एक वेबसाइट ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैंने जब से यह सुना है कि यह लीग अबु धाबी में हो रही है तब से मैं टी-10 का हिस्सा बन बेहद खुश हूं"
यह भी पढ़ें: इसलिए खत्म नहीं हो सकती मैच फिक्सिंग, Sunil Gavaskar ने कहा
उन्होंने कहा, "टी-10 के पहले दो संस्करण शारजाह में हुए थे और अब यह अबु धाबी में हो रहे हैं. हम खेल के इस छोटे प्रारुप में दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश करेंगे"
यह भी पढ़ें: इस वजह से Gautam Gambhir भड़के Ravi Shastri और Vikram Rathore पर
उन्होंने कहा, "टी-10 एक अलग तरह का प्रारूप है जहां बल्लेबाज को शुरुआत से ही मारना पड़ता है." ध्यान दिला दें कि अफरीदी कुछ दिन पहले कनाडा टी20 लीग में खेलते दिखाई पड़े थे. संन्यास के बाद अब आफरीदी ही नहीं, कई संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों की पंसद भी ऐसी लीग हो चली हैं. और कौन जानता है कि कुछ भारतीय भी अबु धाबी की इस लीग में खेलते दिखाई पड़ जाएं.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
अबु धाबी में होने वाली यह लीग 14 नवंबर से शुरू होगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं