विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

क्रिकेट में भी दिखेगा 'रेड कार्ड' : MCC की वर्ल्ड कमेटी ने की सिफारिश, प्लेयर होंगे सस्पेंड!

क्रिकेट में भी दिखेगा 'रेड कार्ड' : MCC की वर्ल्ड कमेटी ने की सिफारिश, प्लेयर होंगे सस्पेंड!
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: क्रिकेट में भी अब खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेजा जा सकता है. साथ ही बल्लों के आकार के लिए सीमा भी तय की जा सकती है. यह दोनों बदलाव अगले साल से क्रिकेट में देखने को मिल सकते हैं.

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति ने सुझाव दिए हैं कि अंपायरों को खिलाड़ियों के बुरे व्यवहार के बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजने का अधिकार होना चाहिए. एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति की बैठक मंगलवार और बुधवार को यहां हुई.

एमसीसी क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था है. अगर एमसीसी की मुख्य समिति इन बदलवों को मंजूरी दे देती है तो यह नए बदलाव खेल के सभी स्तरों पर एक अक्टूबर 2017 से लागू होंगे.

सुझाए गए नए नियमों के मुताबिक अगर खिलाड़ी अंपायर को डराता है, दूसरे खिलाड़ी, दर्शक या अंपायर को शारीरिक हानि पहुंचाता है या हिंसा करता है तो अंपायर उसे मैदान से बाहर भेज सकता है.

एमसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है, "विश्व क्रिकेट समिति का मानना है कि मैच के दौरान होने वाले बुरे व्यवहार को लेकर खेल में अब नए बदलाव शामिल किए जाने चाहिए. अगर इन बदलावों को मान लिया जाता है तो एक अक्टूबर 2017 से खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेजा जा सकेगा."

समिति ने मैदान पर कम बुरे व्यवहार लिए रनों की पेनाल्टी और सिन-बिन (कार्ड दिखाने के बाद खिलाड़ी को दंड स्वरूप मैदान से बाहर कुछ देर के लिए टीम से अलग बैठाने की प्रक्रिया) पर भी चर्चा की थी लेकिन उसका मानना है कि उसे ऐसे नियम खेल में नहीं जोड़ने चाहिए जिन्हें विश्व के अलग-अलग हिस्सों में लागू करने में दिक्कत हो.

एमसीसी की समिति ने बल्ले के आकार की सीमा भी निर्धारित करने की सिफारिश की है. उसका मानना है कि खेल अब मुख्यत: बल्लेबाजों के पक्ष में हो गया है. इसलिए उसका मानना है कि अब समय आ गया है जब बल्ले की चौड़ाई और लंबाई की सीमा तय की जाए.

एमसीसी ने कहा है, "एमसीसी की मुख्य समिति से अब बल्ले की चौड़ाई को 40 मिलीमीटर और बल्ले की गहराई को 67 मिलीमीटर (60 मिलीमीटर गहराई के साथ सात मिलीमीटर मोड़) तक सीमित करने को कहा जाएगा. अगर इस सिफारिश को मंजूरी मिल जाती है तो नियम क्रिकेट के नए नियमों में शामिल हो जाएंगे और एक अक्टूबर 2017 से लागू किए जाएंगे."

समिति बल्ले की लंबाई और चौड़ाई को लेकर एक सीमा तय करना चाहती है.

एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रेयरली हैं. इस दो दिवसीय बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन भी शामिल हुए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट में रेड कार्ड, क्रिकेट, रेड कार्ड, क्रिकेट अंपायर, एमसीसी, Red Card In Cricket, Cricket Red Card, Cricket, Red Card, Cricket Umpire, MCC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com