विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

मोहाली में दर्शकों से मिली हौसलाअफजाई पर अफरीदी ने कहा, कश्मीर से आए हैं काफी लोग

मोहाली में दर्शकों से मिली हौसलाअफजाई पर अफरीदी ने कहा, कश्मीर से आए हैं काफी लोग
पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी की फाइल फोटो
मोहाली: भारत में ज्यादा प्यार मिलने संबंधी बयान के लिए अपने देश में आलोचना का सामना करने वाले पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने यहां पीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी 20 मैच से पहले कहा कि 'यहां काफी लोग कश्मीर' से आए हैं।

टॉस के दौरान दर्शकों का समूह अफरीदी की हौसलाअफजाई कर रहा था और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पूछा कि क्या उन्हें और उनकी टीम को यहां दर्शकों से समर्थन मिल रहा है, जिस पर उन्होंने कहा, 'यहां काफी लोग कश्मीर से आए हैं।'

अफरीदी ने मैच की शुरुआत से पहले कहा, 'हां, काफी लोग, काफी लोग यहां कश्मीर से भी आए हैं। और मैं कोलकाता के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमारा अच्छा समर्थन किया।'

रमीज ने अफरीदी के टॉस हारने के बाद कहा, 'ऐसा लगता है कि यहां मोहाली में आपके कुछ प्रशंसक हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान, वर्ल्ड टी 20, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, कश्मीर, Shahid Afridi, Jammu Kashmir, WCT20 2016, Pak Vs NZ, Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com