विज्ञापन

विराट कोहली की 'ग्लेडिएटर' वाली तारीफ पर आया नोवाक जोकोविच का रिएक्शन, कहा- "कुछ सालों से..."

Novak Djokovic Reaction on Virat Kohli 'Gladiator' Praise: सर्बियाई टेनिस स्टार ने खुलासा किया कि वह और कोहली मैसेज के माध्यम से संपर्क में रहते हैं, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिला है.

विराट कोहली की 'ग्लेडिएटर' वाली तारीफ पर आया नोवाक जोकोविच का रिएक्शन, कहा- "कुछ सालों से..."
Novak Djokovic: कोहली की 'ग्लेडिएटर' वाली तारीफ पर जोकोविच का रिएक्शन

टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स डी मिनौर पर चार सेटों में जीत के साथ विंबलडन 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. ऑल इंग्लैंड क्लब में जोकोविच की जीत देखने के लिए भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी मौजूद थे. जोकोविच ने इस मुकाबले में एलेक्स डी मिनौर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर 16वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जोकोविच की जीत से खुश कोहली ने अपनी इंस्टास्टोरी पर इस दिग्गज खिलाड़ी को जीत की बधाई दी. वहीं अब सर्बियाई टेनिस स्टार ने खुलासा किया कि वह और कोहली मैसेज के माध्यम से संपर्क में रहते हैं, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिला है.

नोवाक जोकोविच ने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,"विराट कोहली और मैं कुछ सालों से मैसेज कर रहे हैं और हमें कभी व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका नहीं मिला." जोकोविच ने कहा,"उन्हें मेरे बारे में अच्छा बोलते हुए सुनना वास्तव में सौभाग्य और सम्मान की बात थी. और मैं स्पष्ट रूप से उनके करियर और उपलब्धियों और उनके द्वारा किए गए हर काम की प्रशंसा करता हूं." 

जोकोविच ने आगे कहा,"मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, पर मैं बहुत अच्छा नहीं खेलता हूं. ऑस्ट्रेलिया और खासकर भारत में क्रिकेट बहुत बड़ा खेल है. शायद, भारत जाने से पहले मुझे अपने क्रिकेट स्किल सुधारने पड़ेंगे ताकि, वहां जाकर खुद को शर्मिंदा न करूं."

बता दें, जोकोविच की जीत से विराट कोहली बेहद खुश नजर आए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मैच की फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "क्या मैच था. ग्लेडिएटर के लिए हमेशा की तरह ही था." कोहली की स्टोरी को शेयर करते हुए जोकोविच ने दिग्गज क्रिकेटर का आभार जताया और लिखा, 'समर्थन के लिए धन्यवाद.'

बता दें, कोहली ने  जोकोविच को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,"मैं नोवाक के साथ कुछ समय से संपर्क में हूं. हमने एक-दूसरे के साथ मैसेज पर बात की है. वो बहुत विनम्र हैं. मैं चाहता हूं कि नोवाक और कार्लोस के बीच फाइनल मुकाबला हो. आदर्श ये होगा कि नोवाक इसे जीतें क्योंकि करियर के इस स्टेज पर जीतना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्ध‍ि होगी."

बता दें, विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले उन्होंने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया. 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट ने अपना आखिरी टेस्ट 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

14 साल के टेस्ट करियर में विराट ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं, और 31 अर्धशतक की मदद से 9,230 रन बनाए. वहीं, 125 टी20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4,188 रन बनाए हैं. विराट ने वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. 302 वनडे की 290 पारियों में 51 शतक और 74 अर्धशतक की मदद से 14,181 रन बनाए हैं.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के साथ और उनके बिना कैसा है भारत की हार-जीत का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने रच दिया इतिहास, 148 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली तीसरी टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com