विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2014

नॉटिंघम एक-दिवसीय : विराट कोहली और बेन स्टोक्स के बीच हुई तनातनी

नॉटिंघम एक-दिवसीय : विराट कोहली और बेन स्टोक्स के बीच हुई तनातनी
विराट कोहली का फाइल फोटो
नॉटिंघम:

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स के बीच शनिवार को नॉटिंघम में तीसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान बहस हो गई जिसके बाद अंपायरों को घरेलू कप्तान और गेंदबाज से बात करनी पड़ी।

तीसरे वन-डे में जीत दर्ज करने वाला भारत जब लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब कोहली 40 रन बनाने के बाद 26वें ओवर में स्टोक्स का शिकार बने। कोहली हालांकि जब ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तब उन्होंने इस तेज गेंदबाज की कही कोई बात सुनी। भारतीय बल्लेबाज इसके बाद कुछ सेकेंड तक अपना बल्ला उठाकर स्टोक्स की ओर बढ़ा।

कोहली हालांकि इसके बाद सीमा रेखा की ओर मुड़ गए और उन्होंने वापस मुड़कर नहीं देखा, लेकिन उन्हें देखकर स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता था कि उन्होंने जो सुना उससे वह खुश नहीं थे।

खबरों के मुताबिक स्टोक्स ने कोहली को उकसाया और टीवी रीप्ले में दिखाया गया कि इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज से कुछ कहा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि उन्होंने क्या कहा।

मैदानी अंपायर इंग्लैंड के माइकल गॉफ और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल ने इसके बाद घरेलू कप्तान और स्टोक्स को बुलाया।

भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। वन-डे से पूर्व हुई पांच मैचों की टेस्ट शृंखला के दौरान भी भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच पहले मैच के दौरान इसी मैदान पर बहस हुई थी। इससे पहले यहां तीसरे वन-डे के लिए पहुंचे भारतीय प्रशंसकों ने एंडरसन की हूटिंग भी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नॉटिंघम वनडे, विराट कोहली और स्टोक्स में बहस, भारत बनाम इंग्लैंड, Nottimgham One Day, India Versus England, Virat Kohli And Stocks Argument
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com