सिडनी:
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि ड्रेसिंग रूप में कोई मतभेद या संवादहीनता नहीं है। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि इस तरह की खबरें कभी-कभी खिलाड़ियों के बीच थोड़ी असहज स्थिति पैदा कर देती हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय शृंखला के मैच की पूर्व संध्या पर धोनी ने कहा, ‘‘अगर आप प्रेस कॉन्फ्रेंस को टेप पर सुनेंगे, तो आपको खुद ही जवाब मिल जाएगा कि मैंने असल में क्या कहा और मेरा क्या मतलब था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप उसी निश्चित सवाल को नहीं देख सकते, यह पहले किसी सवाल से जुड़ा भी हो सकता है और कभी-कभी किसी पहले सवाल का जवाब देने के कारण हम इसका जवाब नहीं दे पाते, यह असल में दूसरे या तीसरे सवाल का जवाब होता है।’’
धोनी ने अपने और सहवाग के बीच की मतभेद की खबरों को नकारा और साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल सही है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इससे खिलाड़ियों के बीच असहज स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में आपको थोड़ा असहज लगता है। कभी आपको लगता है कि वह व्यक्ति इस पर (जो लिखा गया है) विश्वास कर रहा है। और दूसरे व्यक्ति को लगता है कि शायद उसने ऐसा कहा हो। लेकिन जब आप बातचीत करते हैं, तो पहले की स्थिति में पहुंच जाते हो।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इसके हमारे प्रदर्शन या ड्रेसिंग रूम पर असर की संभावना 10 प्रतिशत भी नहीं है।’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय शृंखला के मैच की पूर्व संध्या पर धोनी ने कहा, ‘‘अगर आप प्रेस कॉन्फ्रेंस को टेप पर सुनेंगे, तो आपको खुद ही जवाब मिल जाएगा कि मैंने असल में क्या कहा और मेरा क्या मतलब था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप उसी निश्चित सवाल को नहीं देख सकते, यह पहले किसी सवाल से जुड़ा भी हो सकता है और कभी-कभी किसी पहले सवाल का जवाब देने के कारण हम इसका जवाब नहीं दे पाते, यह असल में दूसरे या तीसरे सवाल का जवाब होता है।’’
धोनी ने अपने और सहवाग के बीच की मतभेद की खबरों को नकारा और साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल सही है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इससे खिलाड़ियों के बीच असहज स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में आपको थोड़ा असहज लगता है। कभी आपको लगता है कि वह व्यक्ति इस पर (जो लिखा गया है) विश्वास कर रहा है। और दूसरे व्यक्ति को लगता है कि शायद उसने ऐसा कहा हो। लेकिन जब आप बातचीत करते हैं, तो पहले की स्थिति में पहुंच जाते हो।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इसके हमारे प्रदर्शन या ड्रेसिंग रूम पर असर की संभावना 10 प्रतिशत भी नहीं है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
MS Dhoni, Virender Sehwag, India Vs Australia, Rift In Team India, Dhoni Vs Sehwag, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया में फूट, धोनी बनाम सहवाग