विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज़ के लिए अभी और इंतज़ार

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज़ के लिए अभी और इंतज़ार
विश्वकप के दौरान भारतीय और पाक प्रशंसक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज़ के लिए फ़ैन्स को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ़ कर दिया है कि सीरीज़ के आयोजन को लेकर सरकार ने फिलहाल कोई फ़ैसला नहीं लिया है।

विदेश मंत्री ने पत्रकारों से पूछा कि किसने ये ख़बर दी है कि सीरीज़ आयोजन के बारे में आख़िरी फ़ैसला हो चुका है। विदेश मंत्री ने ये भी साफ़ कर दिया कि उनसे सीरीज़ के बारे में कोई बात नहीं की गई है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान इसी महीने भारत दौरे पर आए थे और कोलकाता में बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ साझा प्रेस कॉन्फ़ेंस कर दोनों देशों के बीच सीरीज़ का एलान किया था।

पीसीबी अध्यक्ष ने तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 मैचों का यूएई में दिसंबर के महीने में आयोजन करवाने की बात कही थी। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ़ेंस में डालमिया ने भी साफ़ शब्दों में कहा था कि सीरीज़ पर आख़िरी फ़ैसला भारत सरकार से इजाज़त मिलने के बाद ही लिया जाएगा। पीसीबी अध्यक्ष इसके बाद दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर से मुलाक़ात कर सीरीज़ के बारे में बात कर चुके हैं।

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला भी सरकार से इजाज़त मिलने के बाद ही सीरीज़ आयोजन की बात बार-बार दोहराते रहे हैं। भारत ने 2008 में मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ का आयोजन बंद कर दिया है।

हालांकि 2012-13 में दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज़ का आयोजन भारत में हुआ था, जो पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट और एशिया कप में खेलती रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज, भारत-पाक शृंखला, सुषमा स्वराज, शहरयार खान, पीसीबी, बीसीसीआई, जगमोहन डालमिया, India-Pakistan Cricket Series, Sushma Swaraj, PCB, Shaharyar Khan, Jagmohan Dalmiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com