विज्ञापन

"मुझे लगा था कि मैं कभी भी... ", विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ वायरल सेल्फी को लेकर नितीश रेड्डी ने खोला राज

Nitish Reddy on Virat Kohli and Anushka Sharma, बल्लेबाजी और गेंदबाजी से नितीश रेड्डी ने बताया कि उनके पास टैलेंट हैं और भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे हैं

"मुझे लगा था कि मैं कभी भी... ", विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ वायरल सेल्फी को लेकर नितीश रेड्डी ने खोला राज
Nitish Reddy on kohli Anushka

Nitish Reddy on Virat Kohli and Anushka Sharma viral selfie: पर्थ टेस्ट मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था. अपने पहले ही टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी ने सभी को प्रभावित किया था, बल्लेबाजी और गेंदबाजी से नितीश रेड्डी ने बताया कि उनके पास टैलेंट हैं और भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे हैं. वहीं, मैच के दौरान नितीश कुमार रेड्डी को विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला. जब पर्थ में ऐसा हुआ तो उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वो एक अवार्ड शो में चोरी से कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की तस्वीर लेते दिख रहे हैं. उस तस्वीर पर फैन्स के काफी सारे कमेंट आए. जिसको लेकर अब नितीश कुमार रेड्डी ने बात की है. 

बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में नितीश कुमार रेड्डी ने उस तस्वीर के पीछे की कहानी बयां की है. नितीश कुमार रेड्डी ने इंटरव्यू के दौरान कहा,  "मेरे लिए एक वह तस्वीर सेल्फी की तरह थी.  उस समय विराट कोहली काफी काफी फेमस थे और मुझे लगा कि बाद में फोटो लेने का मौका नहीं मिलेगा तो फिर मैंने उस तरीके के साथ उनके साथ अपनी तस्वीर ली थी. इससे मेरी बचपन की यादे ताजा हो गईं. अपने बचपन से ही मैं विराट भैया का बहुत बड़ा फैन रहा हूं..और उनका हर एक मैच देखता था. जब वो शतक के बाद जश्न मनाते थे तो वह मुझे काफी अच्छा लगता था."

पिता को देख रोते थे नीतीश

इसके साथ-साथ  नितीश रेड्डी ने अपने पिता को लेकर भी बात की और कहा कि पिता की आर्थिक तंगी को देखकर मुझे रोना भी आता था. इंटरव्यू में  नितीश रेड्डी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब वह छोटे थे तो क्रिकेट के प्रति गंभीर नहीं .. पिता ने मेरे लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.. मेरी सफलता के पीछे उनका बहुत बड़ा त्याग छुपा है. हम लोग उस दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.. मुझे लगा, मैं ऐसा नहीं हो सकता हूं, मेरे पिता त्याग कर रहे हैं और मैं सिर्फ मजे के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं.. उस समय मैं क्रिकेट के प्रति गंभीर हुआ और खूब मेहनत की. इसके बाद मैं सफलता की सीढि़यां चढ़ता गया. मुझे गर्व है कि मैं अपने पिता को खुश कर पाया हूं. जब मैंने पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी तो मैंने देखा कि मेरे पिता काफी खुश थे. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: